बाढ़ विस उम्मीदवार लल्लू मुखिया का पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर हुआ एक्सीडेंट
पटना / बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| बाढ़ विधानसभा सीट के लिए लड़ चुके उम्मीदवार करणवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. शुक्रवार को उनकी कार पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
बख्तियारपुर फोरलेन पर हुए इस भीषण सड़क हादसे में लल्लू मुखिया सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद बख्तियारपुर फोरलेन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
हादसे में घीयल सभी को आनन-फानन में पीएमसीएच भेजा दिया गया है. यह हादसा इतना जबरदस्त था कि लल्लू मुखिया की कार के परखच्चे उड़ गये.
Also Read | नया कोविड टेस्ट RTF-EXPAR, 3 मिनट में मिलेगा रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार, करणवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया की लग्जरी कार एक बच्चे को बचाने के क्रम में सड़क के किनारे एक गड्ढे में जा गिरी.
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में लग गयी है.