Big NewsBreakingPatnaकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

कोरोना से बिहार में 6ठी मौत, पीएमसीएच में भर्ती था मरीज

पटना (TBN रिपोर्ट) | कोरोना के बढ़ते संक्रमण के खौफ के बीच बिहार में रविवार को एक और मरीज की मौत हो गई. 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित मृतक पटना के बाढ़ बेलछी प्रखंड के पैगंबरपुर गांव के रहने वाले थे.

बताया जाता है कि 60 वर्षीय मृतक कुच्छ दिनों पहले दिल्ली से बिहार लौटे थे. बिहार लौटने के बाद उन्हें बेलछी के मुर्तजापुर गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. शक होने पर उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया जिसमें उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया.

संक्रमण के कारण मरीज की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें 8 मई शुक्रवार को बेलछी क्वॉरेंटाइन सेंटर से पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया था. लेकिन संक्रमण बढ़ जाने के कारण उन्हें बचाया न जा सका.