कोईलवर न्यूज: चार बाल श्रमिकों को कराया विमुक्त; मछली पालन का दस दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
कोईलवर (TBN – आमोद कुमार की रिपोर्ट)| मंगलवार को भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड में बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के अंतर्गत धावा दल चलाया गया. धावा दल का नेतृत्व पूजा मौर्या, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, तरारी के द्वारा किया गया. धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गड़हनी अखिलेश कुमार सिंह, सुगीता कुमारी (कोइलवर), कुमार गौरव (सहार), अभिमन्यु सिंह (जगदीशपुर) एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पीरो, तनु प्रिया सम्मिलित थे. धावा दल के द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों, स्व० सवारी साह स्वीट्स एंड केक पैलेस, नंदजी साह स्वीट्स एंड केक पैलेस तथा गोकुल साह स्वीट्स एंड केक पैलेस, मोपती बाजार, थाना सिकरहट्टा से चार बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया.
ज्ञातव्य हो कि प्रतिष्ठानों में 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से कार्य लेना दंडनीय एवं संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता हैं. दोषी नियोजकों को बीस से पचास हजार के आर्थिक दंड एवं कारावास की सजा का प्रावधान है.

आरसेटी द्वारा मछली पालन का दस दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोईलवर भोजपुर में मछली पालन का दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 23 दिसम्बर से चलाया जा रहा है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भोजपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों के 35 बेरोजगार युवक भाग ले रहे है. प्रशिक्षक सुधीर कुमार द्वारा मछली पालन से संबंधित तौर तरीके, तलाब का आकार, बीमारी एवं उनके रख रखाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है.
संस्थान निदेशक राणा संजीत ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सफल उद्यमी के गुण, समय प्रबंधन, सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी एवं बैंकिंग से संबंधित ऋण की जानकारी के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. संकाय देव कुमार ने बताया कि दिनांक 26 दिसम्बर से अगला प्रशिक्षण महिला वस्त्र निर्माण ( सिलाई) का चलाया जाएगा l
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु नामांकन शुरू हो गया है, इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान में आकर आवेदन कर सकते है, सीटों की संख्या सीमित है. इस बाबत संकाय प्रेम कुमार ने बताया कि संस्थान में पोशाक, भोजन एवं आवासीय सुविधा के साथ नि:शुल्क प्रशिक्षण चलाया जा रहा है l प्रशिक्षणार्थियों का चयन पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर होगा.