आचार संहिता लागू होने के बाद कोइलवर प्रशासन हरकत में
Last Updated on 3 years by Nikhil

कोइलवर / भोजपुर (आमोद कुमार – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधानसभा 2020 चुनाव की तिथि घोषणा के साथ प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. निर्वाचन आयोग की ओर से आचार संहिता लागू होने पर पुलिस व नगर प्रशासन हरकत में आ गया है. दोपहर बाद पुलिस व नगर प्रशासन की टीमों ने नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर होर्डिंग व बैनर हटाए तथा सड़क किनारे लगे होर्डिंग को फाड़ दिया गया.
शुक्रवार दोपहर निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित कर दी है. तत्काल आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया है. दोपहर बाद नगर पंचायत में होर्डिंग के खिलाफ अभियान चलाया गया.
पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने पूरे नगर में जबरदस्त अभियान चलाया. इस बाबत कोइलवर बीडीओ वीर बहादुर पाठक ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर प्रखण्ड में लगे राजनीति दलों के बैनर को हटाया गया. साथ ही राजनीति दलों को निर्देश भी दिया गया कि जल्द ही बैनर पोस्टर को हटा लें.