“व्यवसाय में बाहरी लोगों का हस्तक्षेप न होने दें” – जानिए सोमवार 27 दिसम्बर का अपना राशिफल
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| नए दिन में आपके लिए क्या छुपा है, इस बारे में जानने की उत्सुकता हर किसी को होती है. हर कोई चाहता है उसके लिए आने वाला नया दिन नई आशाएं और खुशियां लेकर आये. आपके इन्ही सवालों का जवाब मिलेगा ‘दी बिहार नाउ’ के दैनिक राशिफल (Daily Horoscope of The Bihar Now) में. यह राशिफल ग्रह-नक्षत्र की स्थिति और सभी राशियों पर उनके प्रभाव के आधार पर की गई है. चलिए जानते है सोमवार 27 दिसम्बर के राशिफल के बारे में –
सूर्योदय एवं चन्द्रोदय
सूर्योदय – 06:34 सुबह
सूर्यास्त – 05:07 शाम
चन्द्रोदय – 12:29 रात, दिसम्बर 28
चन्द्रास्त – 12:02 दोपहर
आज का पञ्चाङ्ग
तिथि – अष्टमी 07:28 शाम तक
नक्षत्र – हस्त [ 05:08 सुबह दिसम्बर 28 तक, उसके बाद अष्टमी चित्रा नक्षत्र]
योग – सौभाग्य [8:54 सुबह तक, उसके बाद शोभन]
वार – सोमवार
पक्ष – कृष्ण पक्ष
आज का शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त – 04:46 सुबह से 05:40 सुबह
अभिजित मुहूर्त – 11:30 सुबह से 12:12 दोपहर
सर्वार्थ सिद्धि योग – XX
विजय मुहूर्त – 01:36 दोपहर से 02:18 शाम
अमृत काल – 11:12 रात से 12:47 रात दिसम्बर 28
निशिता मुहूर्त – 11:24 रात से 12:18 सुबह, दिसम्बर 27
आज का अशुभ समय
राहुकाल – 07:53 सुबह से 09:12 सुबह
यमगण्ड – 10:31 सुबह से 11:51 सुबह
गुलिक काल – 01:10 दोपहर से 02:29 दोपहर
दुर्मुहूर्त – 12:12 दोपहर से 12:54 दोपहर, उसके बाद 02:18 दोपहर से 03:01 दोपहर
वर्ज्य – 01:43 दोपहर से 03:18 दोपहर
दिशा शूल – पूर्व
अग्निवास – पाताल 07:28 रात तक, उसके बाद पृथ्वी
चन्द्रवास – दक्षिण
शिववास – गौरी के साथ 07:28 रात तक; उसके बाद सभा में
राहुवास – उत्तर-पश्चिम
कुम्भ चक्र – तल
आज का राशिफल
मेष – पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे. जॉब को लेकर आपकी स्थिति मजबूत होगी. रिश्तेदारों के साथ अच्छा समय बितायेंगे. कार्यक्षेत्र में अचानक बदलाव करने की इच्छा होगी. जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. रुकी हुई पेमेंट मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा.
वृषभ – पुराने मित्रों से अचानक मुलाक़ात होगी. नौकरीपेशा लोगों को यात्रा करनी पड़ सकती है. बच्चों के साथ आप अच्छा समय बितायेंगे. कारोबार में आपको बेहतरीन परिणाम मिलेंगे. विद्यार्थियों को परीक्षा परिणामों में बड़ी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. नये सम्पर्क विकसित हो सकते हैं.
मिथुन – व्यवसाय में बाहरी लोगों का हस्तक्षेप न होने दें. पति-पत्नी के मध्य सामंजस्य शानदार रहेगा.होटल कारोबारियों के लिये दिन बहुत अच्छा है. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।.कारोबार में आपको अपेक्षा के अनुसार परिणाम न मिलने से मन व्यथित हो सकता है.
कर्क – परिवार में मांगलिक कार्यक्रम हो सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति मिल सकती है. भाई-बहनों के साथ आपके सम्बन्ध मधुर होंगे. प्रेम सम्बन्धों में मधुरता बढ़ेगी. यदि आप किसी से वादा करते हैं तो उसे पूरा अवश्य करें. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
सिंह – परिवार में आपके सम्बन्ध काफी अच्छे रहेंगे. अविवाहितों का विवाह तय हो सकता है. ऑफिस में आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान दें।. आपके व्यवहार में आकर्षण रहेगा. अधीनस्थ कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा.
कन्या – बुद्धिमान लोगों की संगत का लाभ उठायेंगे. दोस्तों के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे. अपने सिद्धान्तों से सम्झौता न करें. आपका स्वास्थ्य काफी अच्छा रहेगा. विद्यार्थियों को शिक्षकों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. नव दंपति फैमिली प्लानिंग कर सकते हैं.
तुला – कार्यक्षेत्र में आपकी आलोचना हो सकती है. विवादों से दूरी बनाकर रखें. जल्दबाज़ी में आपके काम बिगड़ सकते हैं. वाहन चलाते समय सावधानी रखें. किसी मित्र के साथ दुर्व्यवहार न करें. नकारात्मक विचारों से दूरी बनाकर रखें.
वृश्चिक – जॉब में आपका प्रदर्शन बेहतरीन रहेगा. आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. कानूनी अड़चनों से आपको मुक्ति मिल सकती है. बॉस आपकी प्रशंसा करेंगे. दाम्पत्य जीवन काफी रोमांटिक रहेगा. दोस्तों के साथ आप पार्टी का आयोजन कर सकते हैं.
धनु – आज आपके सामने कुछ ऐसी स्थितिया आ जाएगी, जिसकी वजह से आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है. अचानक से या किसी अफवाह को सुनकर कोई भी निर्णय ना ले, सब कुछ जांच पड़ताल करने के बाद ही काम करें, और उसके बारे में निर्णय लें, थोड़ा संभल कर रहे तंग आने वाली चीजों से या अजीब जगह से थोड़ा दूर रहें.
मकर – आज आप खुद को सर्वश्रेष्ठ दिखा सकते हैं, और आपके आसपास के लोग आपको इस बात के लिए नोटिस भी करेंगे. आज आप अपने पसंदीदा कपड़े पहने जिससे, आपको विशेष सम्मान प्राप्त होगा और आपको ऐसा लगेगा मानो सबकी निगाहें से आप पर ही हैं. अगर आप स्वस्थ आत्म सम्मान से भरे हुए रहेंगे तो वह आपके चेहरे पर चमक लेकर आएगी, इसीलिए सभी लोगों को अपने गुणों की याद दिलाएं और परेशानी का सामना करते रहे.
कुंभ – शांत वातावरण में रहे, आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा है, हालांकि आप बहुत ही लंबे समय से मेहनत कर रहे हैं, इसके बावजूद अगर ब्रेक लेना चाहते हैं, तो आज का दिन बहुत ही योग्य है. आज आप आराम कर सकते हैं, मान लीजिए जैसे कि आप खुद पर कोई एहसान कर रहे हैं. अगर ज्यादा काम करेंगे तो, इससे आपकी सेहत पर भी असर पड़ेगा इसीलिए, नकारात्मक प्रभावों से दूर रहें और अपनी सेहत का ध्यान रखें.
मीन – विपरीत लिंग के लोग आपसे आकर्षित रहेंगे. आपके आत्मसम्मान में वृद्धि होगी. परिजनों के साथ सिनेमा और लंच के लिये बाहर जा सकते हैं. आय के नये स्रोत मिलने के योग बन रहे हैं. आज आपकी दिनचर्या काफी व्यवस्थित रहेगी.