जानिए साल के अंतिम दिन का पंचांग और अपना राशिफल
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| साल के अंतिम दिन में आपके लिए क्या छुपा है, इस बारे में जानने की उत्सुकता हर किसी को होती है. हर कोई चाहता है उसके लिए आने वाला नया दिन नई आशाएं और खुशियां लेकर आये. आपके इन्ही सवालों का जवाब मिलेगा ‘दी बिहार नाउ’ के दैनिक राशिफल (Daily Horoscope of The Bihar Now) में. यह राशिफल ग्रह-नक्षत्र की स्थिति और सभी राशियों पर उनके प्रभाव के आधार पर की गई है. चलिए जानते है साल के अंतिम दिन यानि शुक्रवार 31 दिसम्बर के पंचांग और राशिफल के बारे में –
आज का पंचांग
सूर्योदय एवं चन्द्रोदय
सूर्योदय – 06:35 सुबह
सूर्यास्त – 05:10 शाम
चन्द्रोदय – 04:51 रात, जनवरी 1, 2022
चन्द्रास्त – 02:42 दोपहर
आज का पञ्चाङ्ग
तिथि – द्वादशी 10:39 सुबह तक, उसके बाद त्रयोदशी
नक्षत्र – विशाखा [10:04 रात तक, उसके बाद ज्येष्ठा नक्षत्र]
योग – शूल [06:01 रात तक, उसके बाद गण्ड]
वार – शुक्रवार
पक्ष – कृष्ण पक्ष
आज का शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त – 04:48 सुबह से 05:42 सुबह
अभिजित मुहूर्त – 11:31 सुबह से 12:14 दोपहर
सर्वार्थ सिद्धि योग – XX
विजय मुहूर्त – 01:38 दोपहर से 02:21 दोपहर
अमृत काल – 12:45 दोपहर से 02:11 दोपहर
निशिता मुहूर्त – 11:26 रात से 12:20 मध्यरात्रि, जनवरी 1, 2022
आज का अशुभ समय
राहुकाल – 10:33 सुबह से 11:53 सुबह
यमगण्ड – 02:31 दोपहर से 03:50 दोपहर
गुलिक काल – 07:55 सुबह से 09:14 सुबह
दुर्मुहूर्त – 08:42 सुबह से 09:25 सुबह, 12:14 दोपहर से 12:56 दोपहर
वर्ज्य – 03:02 मध्यरात्रि, जनवरी 01 से, 04:26 सुबह, जनवरी 01
दिशा शूल – पश्चिम
अग्निवास – पाताल 10:39 सुबह तक, उसके बाद पृथ्वी
चन्द्रवास – उत्तर
शिववास – नन्दी पर 10:39 सुबह तक; उसके बाद भोजन में
राहुवास – दक्षिण-पूर्व
कुम्भ चक्र – कण्ठ
आज का राशिफल
मेष – आपका स्वास्थ्य आज कुछ परेशानी भरा हो सकता है. ऑफिस में आपको कठिनायी का अनुभव होगा. बनते कार्यों में रुकावटें आने से ज्यादा भागा दौड़ी करनी पड़ेगी. पुरानी नकारात्मक बातों के उभरने से मन व्यथित हो सकता है. सन्तान के ऊपर ध्यान देने की आवश्यकता है.
वृषभ – आज पूरा दिन शान्ति से बीतेगा. राजनीति से जुड़े लोगों के लिये दिन बहुत शानदार रहने वाला है. नये प्रोजेक्ट्स पर आप काम शुरू कर सकते हैं. धन के लेन-देन में सावधानी अवश्य रखें. नये वस्त्र और आभूषण खरीदने में धन खर्च होगा.
मिथुन – कुसंगति से आपको बचना चाहिये. परिश्रम का सार्थक परिणाम प्राप्त होगा. भावुक होकर आप कुछ गलत निर्णय ले सकते हैं. यदि आपको कोई स्वास्थ्य समस्या है तो उसे हल्के में न लें. अविवाहितों का विवाह तय होने में देरी हो सकती है. परिजनों के साथ आज महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी.
कर्क – आज का दिन आपके लिये बहुत अच्छा है. जीवनसाथी आपका काफी ध्यान रखेगा. रिश्तों में मधुरता आने से आप काफी तनावमुक्त महसूस करेंगे. युवा दोस्तों के साथ पार्टी करने का विचार बना सकते हैं. आज आप कार्यक्षेत्र में काम के मूड में कम रहेंगे. नये व्यावसायिक अनुबन्ध करने से पहले थोड़ी सावधानी रखनी जरूरी है.
सिंह – जॉब में आपको अतिरिक्त काम करना पड़ सकता है. बॉस इस समय आपके काम पर खास प्रसन्न नहीं हैं. इसीलिये ऐसा कोई कार्य न करें जिससे आपके अधिकारी नाराज हों. घुटनों में दर्द की शिकायत हो सकती है. आज आप घर पर रहना ज्यादा पसन्द करेंगे. वाहन सावधानी पूर्वक चलायें.
कन्या – परिजनों के व्यवहार से आप काफी आनन्द और गर्व की अनुभूति करेंगे. व्यापार में अपेक्षा से अधिक धन लाभ होगा. घर में बच्चों के साथ अच्छा समय बितायेंगे. अपने प्रेमी को कुछ उपहार देकर दिल की बात कहना चाह रहे हैं तो दिन बेहद अनुकूल है. अपनी रुचि के अनुसार काम करने से मन प्रसन्न रहेगा.
तुला – आप अपनी समझदारी से उलझे मामलों को सुलझा लेंगे. युवाओं को अपने करियर को लेकर थोड़े कड़े निर्णय लेने पड़ सकते हैं. कार्यक्षेत्र में अपनी योग्यता के अनुरूप प्रदर्शन करने में कठिनायी होगी. खांसी-जुकाम की समस्या हो सकती है. रिश्तेदार आपकी अवहेलना कर सकते हैं.
वृश्चिक – कार्यक्षेत्र में आपकी सराहना होगी. सहयोगी आपको बड़ा सहयोग देने का प्रयास करेंगे. ऑफिस में पार्टी का माहौल रहेगा. आपकी सकारात्मक सोच लोगों के ऊपर विशिष्ट छाप छोड़ेगी. आपको पुरस्कार दिया जा सकता है. व्यवसाय में बिक्री बढ़ेगी.
धनु – ऑफिस में कोई काम जल्द पूरा करना पड़ेगा. सिरदर्द की समस्या हो सकती है. मौसमी बीमारियों को लेकर परेशानी होगी. बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार के लिये लोग ताना दे सकते हैं. बाहरी लोग आपके निजी मामलों में हस्तक्षेप करने का प्रयास करेंगे.
मकर – अपने व्यवहार में लचीलापन रखें. जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं. धर्म-कर्म में आप काफी रुचि लेंगे. पारिवारिक जीवन में आनन्द की अनुभूति करेंगे. सम्पत्ति में निवेश करना शुभ रहेगा. सरकारी कार्यों की बाधा दूर होगी.
कुंभ – व्यापार में अचानक बड़ा लाभ मिल सकता है. विदेश जाने के अवसर बन रहे हैं. प्रेम सम्बन्धों को पारिवारिक सहमति मिल सकती है. प्रेमी जन के साथ शॉपिंग के लिये जा सकते हैं. घर में मेहमान आ सकते हैं.
मीन – आज आप मनोरञ्जन में समय बितायेंगे. जीवनसाथी के साथ धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं. नया वाहन खरीदने का विचार बनायेंगे. कार्यक्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. सभी कार्य समय पर होने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.