खान सर बिहार से बाहर नहीं जा सकेंगे, पुलिस ने दी हिदायत

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पटना पुलिस (Patna Police) ने खान सर को बिहार से बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी है. RRB-NTPC मामले में खान सर के खिलाफ एफआईआर मामले में पुलिस ने उन्हें सख्त हिदायत दी है कि जांच की प्रक्रिया पूरी होने तक वे बिहार से बाहर नहीं जा (Khan Sir will not be able to go out of Bihar) सकते हैं. उन पर रेलवे अभ्यर्थियों को भड़काने का आरोप है.
इसके पहले बुधवार देर रात खान सर पटना के पत्रकार नगर थाने (Patrakar Nagar Police Station, Patna) पहुंचे. RRB-NTPC के अभ्यर्थियों के आंदोलन को भड़काने को लेकर खान सर पर पत्रकार नगर थाने में प्राथमिकी हुई थी. इसी मामले में वह पत्रकार नगर थाना पहली बार पहुंचे थे जहां उनसे पुलिस ने पूछताछ की. इसके बाद एक नोटिस पर उनसे साइन करवा कर अभी पटना न छोड़ने की सख्त हिदायत दी गई.
इस मामले में खान सर को पुलिस ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ और गवाहों को धमकाने से सख्त मना किया है. उन्हें कहा गया है कि वह पुलिस की जांच में सहयोग करें. खान सर ने भी पुलिस कि भरोसा दिलाया है कि वे पुलिस की हिदायतों का पालन करेंगे और मदद करेंगे.
बता दें, पिछले माह 24 जनवरी को राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर RRB-NTPC के रिजल्ट आने के बाद अभ्यर्थियों ने आंदोलन कर जमकर बवाल किया था. इस कड़ी में 10 घंटे तक ट्रेनों के आवागमन को रोक दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने 4 छात्रों की गिरफ्तारी भी की थी.
यह भी पढ़ें|स्वर कोकिला की अस्थियां नासिक स्थित गोदावरी में विसर्जित
यह आंदोलन बाद में धीरे-धीरे बेकाबू हो गया और देखते ही देखते पूरे बिहार में जमकर बवाल होने लगा. छात्र बेकाबू होने लगे. लेकिन, फिर खान सर ने लाइव आकर छात्रों को प्रोटेस्ट करने से रोक दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ.
लेकिन, इसी मामले में खान सर समेत 6 और कोचिंग संचालकों पर FIR दर्ज की गई थी. प्रशासन ने बताया था कि इस पूरे मामले में कोचिंग संचालकों की अहम भूमिका है. उसी केस को लेकर खान सर पत्रकार नगर थाना में देर रात पहुंचे थे.
(इनपुट-डीबी)