Big NewsBreakingदेश- दुनिया

तिरंगे के अपमान पर खालिस्तानियों को मिला उन्हीं की भाषा में जवाब

नई दिल्ली (The Bihar Now डेस्क)| गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर ब्रिटेन (Britain) की राजधानी लंदन (London) में बड़ा हंगामा हुआ. खबरें हैं कि यहां खालिस्तान (KHalistan) समर्थक समारोह के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, तभी उनका सामना भारतीय (Indians) समुदाय के लोगों से हुआ. खास बात यह है कि इसी तरह की घटनाएं पहले कनाडा (Canada) से भी सामने आई थीं. ब्रिटेन में कई स्थानों पर खालिस्तान समर्थकों ने बॉलीवुड फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Bollywood movie ‘Emergency’) को लेकर भी थिएटर्स में उपद्रव किया था.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए भारतीय समुदाय के एक व्यक्ति ने कहा, “हम यहां 76वें गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए एकत्रित हुए थे. हमने देखा कि खालिस्तान समर्थक बाहर इकट्ठा होकर भारत और हमारी संप्रभुता के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. इसलिए हम एकजुट होकर उनके प्रदर्शन का जवाब देने आए हैं. हमें कोई भी नहीं तोड़ सकता…”

एक व्यक्ति ने कहा, “हम 76वें गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने के लिए भारतीय उच्चायोग आए थे. हमने देखा कि कुछ खालिस्तानी बाहर इकट्ठा हो रहे हैं और हमारे राष्ट्रीय झंडे का अपमान कर रहे हैं. मैं उन्हें यह बताना चाहता हूं कि उनके कार्यों से हमें या हमारे देश को कोई फर्क नहीं पड़ता. भले ही हमारी संख्या कम हो, लेकिन हमारा हौसला उनसे ज्यादा है. हम अपनी आखिरी सांस तक लड़ेंगे…”

वीडियो में दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस भी वहां मौजूद है.

https://twitter.com/bihar_now/status/1883724027535175992

भारत की चिंता

ब्रिटेन में ‘इमरजेंसी’ फिल्म के प्रदर्शन के दौरान खालिस्तान समर्थक कुछ तत्वों ने व्यवधान पैदा किया, जिस पर भारत ने शुक्रवार को चिंता व्यक्त की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत को उम्मीद है कि फिल्म के प्रदर्शन में रुकावट डालने वाले लोगों को सजा मिलेगी.

उन्होंने कहा, “हमने ब्रिटेन सरकार के सामने भारत विरोधी तत्वों द्वारा हिंसक विरोध और धमकाने की घटनाओं के बारे में लगातार अपनी चिंता व्यक्त की है.”

जायसवाल ने कहा कि वाक् और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का चयनात्मक तरीके से उपयोग नहीं किया जा सकता. जो लोग इसमें बाधा डालते हैं, उन्हें जवाबदेह ठहराना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा, ‘हमें उम्मीद है कि ब्रिटेन उन लोगों के खिलाफ उचित कदम उठाएगा जो इसके लिए जिम्मेदार हैं.’