BreakingPatnaफीचर

JDU MLC पटना एयरपोर्ट पर हिरासत में, बड़ी मात्रा में कैश बरामद

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| जदयू एमएलसी दिनेश सिंह (JDU MLC Dinesh Singh) को पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर हिरासत में (JDU MLC Dinesh Singh taken into custody at Patna Airport) लिया गया है. जानकारी मिल रही है कि उनके पास से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है. वो आज शाम दिल्ली से पटना लौटे थे. फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर संबंधित अधिकारी पहुंचे हैं और जांच में लगे हैं.

बता दें, दिनेश सिंह लोजपा (पारस गुट) की सांसद वीणा देवी (Veena Devi MP) के पति हैं. वे मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) इलाके के बड़े नेता माने जाते हैं. फिलहाल एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में उनसे पूछताछ चल रही है.

एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों द्वारा सूचना देने के बाद इनकम टैक्स (IT) और ईडी (ED) की टीम छानबीन के लिए वहां पर पहुंच रही है. नोट गिनने के लिए मशीन मंगाई जा रही है. हालांकि, इसकी अब तक आधिकारिक पुष्टि एयरपोर्ट प्रबंधन ने नहीं की है.

मामले की फिलहाल जांच जारी है. इतना सारा कैश वे किसलिए और कहां से लेकर आ रहे थे, इसका पता लगाया जाएगा. कुल कितनी राशि मिली है, ये भी अभी साफ नहीं हो पाया है.