मुआवजे की मांग कर रहे व्यक्ति को जद(यू) विधायक ने मारा ‘थप्पड़’
भागलपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| जदयू विधायक गोपाल मंडल (JD-U MLA Gopal Mandal) ने शनिवार को भागलपुर (Bhagalpur) जिले में एक सड़क दुर्घटना में अपने परिवार के सदस्य की मौत के बाद आंदोलन कर रहे और मुआवजे की मांग कर रहे एक व्यक्ति को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया.
जानकारी के अनुसार, एक केला विक्रेता की शनिवार को भागलपुर में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिसके बाद उसके रिश्तेदार और स्थानीय रेहड़ी-पटरी वाले मुआवजे की मांग को लेकर मौके पर धरने पर बैठ गए.
गोपाल मंडल, जो भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र (Gopalpur Assembly Constituency) के विधायक हैं, सड़क जाम हटाने और पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए वहां पहुंचे. जब वह मौके पर पहुंचे तो पीड़ित के परिजन जिलाधिकारी (District Magistrate) से मौके पर आने और उचित मुआवजे की घोषणा करने की मांग कर रहे थे.
गोपाल मंडल ने बताया कि स्थानीय विधायक और सरकार का हिस्सा होने के नाते उनका अधिकार डीएम से अधिक है लेकिन प्रदर्शनकारी उनकी बात नहीं सुन रहे थे.
इसे भी पढ़ें – मीडिया पर ललन सिंह करेंगे मानहानि का मुकदमा, कहा ‘मेरी छवि धूमिल की गयी’
घटना के बारे में पूछे जाने पर मंडल ने कहा, “मैंने अपने ही आदमी को थप्पड़ मारा, न कि मृतक के रिश्तेदार को. मैं लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहा हूँ, ऐसे में मैं लोगों को नाराज नहीं करना चाहता हूं. जिस आदमी को मैंने थप्पड़ मारा था, वह पीड़ित परिवार को सांत्वना देने नहीं दे रहा था. वह मेरी शर्ट खींच रहा था. इसलिए मैंने उसे थप्पड़ मारा. वह मेरा अपना आदमी है, कोई प्रदर्शनकारी नहीं.”
जदयू विधायक ने कहा, “मैं यहां पीड़ित परिवार को सांत्वना देने आया था. वे जिला मजिस्ट्रेट के आने की मांग कर रहे थे… मैंने उनसे कहा कि मैं अपनी तरफ से तुरंत 5 लाख रुपये का मुआवजा दिला दूंगा और सड़क परिवहन विभाग से उन्हें दिला दूंगा. सब मिला कर 15 से 20 लाख रुपये का मुआवजा देने के लिए कहूंगा. पीड़िता की 6 बेटियां हैं….शादी कैसे करेगा पीड़ित का परिवार….”.