जय शाह बने ICC के नए चेयरमैन, निर्विरोध चुने गए
नई दिल्ली (The Bihar Now डेस्क)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ((BCCI)) के सचिव जय शाह (Jay Shah) को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) के अगले चेयरमैन के रूप में निर्विरोध चुन लिया गया है. जय शाह 1 दिसंबर 2024 को इस पद को ग्रहण करेंगे. शाह ने अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) के सचिव और जनवरी 2021 से एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है.
आईसीसी की ओऱ से जारी बयान में कहा गया, ‘जय शाह को निर्विरोध ICC का नया चेयरमैन चुना गया. जय शाह अक्टूबर 2019 से BCCI के सचिव और 2021 से एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन हैं. वो 1 दिसंबर से यह पद (ICC चेयरमैन) संभालेंगे. पूर्व चेयरमैन ग्रेग बार्कले के चुनाव से हटने के बाद वह इकलौते उम्मीदवार थे.‘
वर्तमान अध्यक्ष ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) द्वारा तीसरा कार्यकाल नहीं लेने का निर्णय लेने के बाद शाह अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकित व्यक्ति थे. बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है. वो लगातार दूसरी बार इस पद पर रहे हैं.
जय शाह अब ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे. जय शाह ICC चेयरमैन पद के लिए आवेदन करने वाले अकेले आवेदक रहे. ऐसे में खेल की वैश्विक संचालन संस्था ICC में जय शाह के भविष्य की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही थी. फिर चुनाव नहीं हुआ और जय शाह को ही निर्विरोध चुना गया. बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख मंगलवार (27 अगस्त) थी.
आईसीसी (ICC) के अध्यक्ष चुने जाने के बाद जय शाह ने कहा – मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में नामांकन से अभिभूत हूं. मैं क्रिकेट को और अधिक वैश्वीकृत करने के लिए आईसीसी टीम और हमारे सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. हम एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं जहां कई प्रारूपों के सह-अस्तित्व को संतुलित करना, उन्नत प्रौद्योगिकियों को अपनाने को बढ़ावा देना और हमारे प्रमुख कार्यक्रमों को नए वैश्विक बाजारों में पेश करना तेजी से महत्वपूर्ण हो गया है. हमारा लक्ष्य क्रिकेट को पहले से कहीं अधिक समावेशी और लोकप्रिय बनाना है. जबकि हम सीखे गए मूल्यवान सबक को आगे बढ़ाएंगे, हमें दुनिया भर में क्रिकेट के प्रति प्रेम को बढ़ाने के लिए नई सोच और नवीनता को भी अपनाना होगा. एलए 2028 में ओलंपिक में हमारे खेल को शामिल करना क्रिकेट के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ का प्रतिनिधित्व करता है, और मुझे विश्वास है कि यह खेल को अभूतपूर्व तरीके से आगे बढ़ाएगा.”
बता दें, जय शाह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में प्रमुख पद संभालने वाले पांचवें भारतीय हैं. 35 साल की उम्र में वह, ICC के इतिहास में सबसे कम उम्र के चेयरमैन बन गए हैं. इससे पहले भारत की ओर से एन. श्रीनिवासन (2014-15), शशांक मनोहर (2016-2020), जगमोहन डालमिया (1997 से 2000) और शरद पवार (2010-2012) ने ICC का नेतृत्व किया था.
बताते चलें, आईसीसी चेयरमैन दो-दो साल के तीन कार्यकाल के लिए पात्र होता है और न्यूजीलैंड के वकील ग्रेग बार्कले ने अब तक 4 साल पूरे कर लिए हैं. बार्कले को नवंबर 2020 में आईसीसी के स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्हें 2022 में फिर से इस पद पर चुना गया. लेकिन तीसरे कार्यकाल के लिए वह तैयार नहीं हुए.