ED ऑफिस में रिया से चल रही पूछ्ताछ
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | सुशांत केस में जांच तेज हो गई है. एक तरफ जहां रिया से ईडी पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरी तरफ सुशांत के पिता और परिवार का बयान सीबीआई रिकॉर्ड करेगी.
सुशांत के पिता ने बिहार सीएम से सीबीआई जांच की अपील की थी, जिसके बाद अब सुशांत की मौत की मिस्ट्री को सुलझाने में अब सीबीआई की टीम जुट गई है. इसके बाद रिया से सुशांत के पैसों को लेकर आज फिर सवाल पूछे जाएंगे. बता दें कि रिया से ईडी की दूसरे दौर की पूछताछ चल रही है. रिया अपने पिता और भाई संग ईडी दफ्तर में मौजूद हैं. साथ ही सुशांत की एक्स बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी भी ईडी दफ्तर में मौजूद हैं. उनसे भी ईडी पूछताछ कर रही है.
ईडी ने रिया से अपने खर्चों का प्रूफ देने के लिए डॉक्यूमेंट्स भी मंगवाए हैं और सुशांत के अकाउंट से रिया को ट्रांसफर हुए पैसों के खर्च का सबूत भी ईडी मांगेगी.