बम की धमकी के बाद इंडिगो का विमान पटना एयरपोर्ट पर रोका गया
Last Updated on 10 months by Nikhil
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां रात 8.45 बजे पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की खबर से पटना एयरपोर्ट (IndiGo flight grounded in Patna airport after bomb threat) पर हड़कंप मच गया है. बम की खबर फ्लाइट में बैठे एक यात्री ने दी.

इंडिगो के एक विमान को गुरुवार रात पटना हवाईअड्डे पर उस समय रोक दिया गया जब एक यात्री ने दावा किया कि उसके पास बम है. 6E2126 उड़ान को रोक दिया गया और सभी यात्रियों को उतार दिया गया.
यात्री की पहचान ऋषि चंद सिंह के रूप में हुई है. उसने दावा किया कि वह एक बम ले जा रहा था, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को भेजा गया. दस्ते ने उस यात्री के बैग की तलाशी ली, लेकिन बम नहीं मिला.
हालांकि, हवाईअड्डा सुरक्षा अधिकारियों ने दावा किया कि संबंधित यात्री मानसिक रूप से अस्वस्थ है. पटना के जिलाधिकारी ने बताया कि फ्लाइट को रोक दिया गया था और फ्लाइट के अंदर तलाशी ली गई लेकिन कोई बम नहीं मिला.
उन्होंने कहा, “कुछ नहीं मिला लेकिन फिर भी प्रोटोकॉल के अनुसार तलाशी जारी है. उड़ान रद्द कर दी गई है और कल सुबह रवाना होगी.”