बिहार में देश का पहला स्पेशल कोरोना बोट एंबुलेंस
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में बाढ़ और कोरोना से लोग कफी परेशान है. वहीं सरकार लोगों की परेशानियों को कम करने के लिए अलग अलग योजनाएं बना रही है.
इसी बीच बिहार में देश का पहला ऐसा स्पेशल कोरोना एम्बुलेंस बनाया गया है जिससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को गांव से कोरोना अस्पताल तक ले जाया जाएगा.
वैशाली जिले में कोरोना काल के बीच इस अनोखी पहल में बाढ़ प्रभावित लोगों को नजदीक के कोविड-19 केयर में पहुंचाने के लिए एक स्पेशल कोविड नाव एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. नाव पर बने एंबुलेंस में तमाम तरह की सुविधाएं मौजूद हैं जिससे मरीजों को सुविधा के साथ राघोपुर से नजदीक के कोविड अस्पताल पहुंचाया जा सकता है.
एक तरफ 70 हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित है तो दूसरी तरफ कोराना संकट भी गहराता जा रहा है. ऐसे में दो दो समस्याओं का सामना करते हुए लोगों को कोविड अस्पताल तक पहुंचने में बहुत मुश्किलें आ रही थी.
इस समस्या को देखते हुए ऐसे स्पेशल कोविड बोट एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. ये एक सराहनीय कदम है.