Breakingखेलकूददेश- दुनियाफीचर

टोक्यो ओलंपिक: भारतीय महिला हॉकी टीम पहुँची क्वॉटर फ़ाइनल में

टोक्यो / जापान (TBN – The Bihar Now डेस्क)| टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को ओलंपिक के क्वॉटर फ़ाइनल में जगह पक्की कर ली. शनिवार को दक्षिण अफ़्रीका के साथ शानदार जीत और ब्रिटेन के आयरलैंड को हराने के बाद भारत अपने पूल के चौथे पायदान पर जगह बनाने में कामयाब रहा.

पूल ए के अख़िरी मैच में ब्रिटेन ने आयरलैंड तो 2-0 से हरा दिया. इसके बाद ब्रिटेन पूल ए में तीसरे स्थान पर, भारत चौथे और आयरलैंड पांचवे स्थान पर पहुंच गया. पहले स्थान पर नीदरलैंड और दूसरे पर जर्मनी हैं. दोनों पूल की शीर्ष चार टीमें क्वॉटर फ़ाइलन में खेलेंगी.

Also Read | अब चंद मिनटों में होगा जमीन से जुड़ी परेशानियों का समाधान

इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को ओई हॉकी स्टेडियम में 4-3 से मात दी थी.

वंदना कटारिया ओलंपिक हैट्रिक बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. उन्होंने चौथे, 17वें और 49वें मिनट में गोल किए.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, क्वॉटर फ़ाइनल में भारत का मुकाबला सोमवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा. वहीं, स्पेन ब्रिटेन से, जर्मनी अर्जेंटीना से और नीदरलैंद न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगा.
(सौ-बीबीसी)