Big NewsBreakingकाम की खबर

पूर्व मध्य रेल में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

हाजीपुर (The Bihar Now डेस्क)| 78वें स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day) के उपलक्ष्य पर गुरुवार को महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह (General Manager Chhatrasal Singh, ECR) ने पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर (East Central Railway Headquarters Hajipur) में ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रध्वज को सलामी दी तथा रेल सुरक्षा बल एवं स्काउट्स एंड गाईड के सदस्यों के परेड का निरीक्षण किया. महाप्रबंधक ने रेलकर्मियों, रेल उपयोगकर्ताओं, मीडिया प्रतिनिधियों सहित सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी.

स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहा कि हमनें सतत् विकास एवं मुस्कान के साथ यात्रियों की सुरक्षित यात्रा की प्रतिबद्धता का निर्वहन करते हुए इस वर्ष जनवरी से जुलाई माह तक कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं.

उन्होंने कहा कि इस वर्ष जुलाई माह तक पूर्व मध्य रेल द्वारा 121 मीलियन टन का माल लदान किया है. यह लदान पिछले वर्ष की इसी अवधि में किए गए माल लदान की तुलना में 7.8 प्रतिशत अधिक है. जनवरी से जुलाई माह तक प्रारंभिक आय लगभग 19 हजार करोड़ रुपए रहा जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है.

उन्होंने आगे बताया कि जनवरी से जुलाई माह तक माल लदान से प्रारंभिक आय 16 हजार करोड़ रुपए रहा जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 09 प्रतिशत अधिक है जबकि यात्री यातायात से लगभग 2641 करोड़ रुपए प्राप्त हुए जो पिछली अवधि की तुलना में लगभग 14 प्रतिशत अधिक है. स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से पूर्व मध्य रेल के 102 स्टेशनों पर ‘‘एक स्टेशन एक उत्पाद‘‘ के 105 स्टॉल कार्यरत हैं जहां स्थानीय हस्तशिल्प एवं अन्य उत्पाद की बिक्री की जा रही है.

आधारभूत संरचनाओं के विकास पर बोलते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि इस वर्ष जनवरी से जुलाई माह तक 79 किलोमीटर दोहरीकरण, 42 किलोमीटर नई लाईन तथा 36.5 किलोमीटर आमान परिवर्तन का कार्य पूरा किया जा चुका है . साथ ही 132 रूट किलोमीटर नई लाईन तथा 223 ट्रैक किलोमीटर दोहरीकरण लाईनएवं यार्ड/साइडिंग का विद्युतीकरण कार्य पूरा किया गया है.

यात्री सुविधाओं में हुआ इजाफा

यात्री सुविधा पर बोलते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि जनवरी से जुलाई माह तक 20 जोड़ी नई ट्रेन का परिचालन, 10 जोड़ी ट्रेनों का मार्ग विस्तार एवं 88 जोड़ी ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया गया . इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 2165 कोचों का अस्थायी संयोजन किया गया. जुलाई माह तक 130 समर स्पेशल ट्रेन एवं 11 वन-वे स्पेशल ट्रेनों द्वारा 4370 फेरे लगाए गए. यात्री सुविधा के तहत इस वर्ष 05 स्टेशन पर 08 लिफ्ट का प्रावधान, पटना जं. पर 02 और स्वचलित सीढ़ियां, 11 स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिजए 20 स्टेशनों के प्लेटफॉर्म का उच्चीकरण, 07 प्लेटफॉर्म का विस्तारीकरण एवं 12 स्टेशनों पर कंप्यूटरीकृत उद्घोषणा प्रणाली लगाया गया.

DG’s Insignia Award से किया सम्मानित

इस अवसर पर महाप्रबंधक द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के 12 जवानों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए DG’s Insignia Award से सम्मानित किया गया. इसके उपरांत यात्री सुरक्षा के लिए रेल सुरक्षा बल के साथ प्रहरी के रूप में चौबीसों घंटे तैनात स्वान दस्ता द्वारा स्टेशनों एवं ट्रेनों में यात्री सुरक्षा से संबंधित किये जाने वाले कार्यों से जुड़े कई मनमोहक करतब दिखाए गए. पूर्व मध्य रेल के कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. देश की आजादी एवं रक्षा से जुड़े जवानों के साहस एवं बलिदान से संबंधित नृत्य नाटिकाओं की मनमोहक प्रस्तुति की गयी.

इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक अमरेन्द्र कुमार, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी बी.के.सिंह, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार एवं अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे. साथ ही पूर्व मध्य रेल के यूनियन/एसोशिएसन संगठन के पदाधिकारी, अधिकारी एवं रेलकर्मी भी उपस्थित थे. पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन के पदाधिकारीगण सहित संगठन की अन्य सदस्याएं भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित थीं.

(इनपुट-विज्ञप्ति)