Big NewsBreakingफीचर

बिहारी दिहाड़ी मजदूर को ₹37.5 लाख का आयकर नोटिस

खगड़िया (TBN – The Bihar Now डेस्क)| जिले के एक दिहाड़ी मजदूर को आयकर विभाग की तरफ से एक नोटिस आया है जिसमें उसे 37.5 लाख रुपये के “बकाया” का भुगतान (Bihar Daily Wager Gets Income Tax Notice Of ₹ 37.5 Lakh) करने का आदेश दिया गया है.

रोजाना करीब 500 रुपये कमाने वाले खगड़िया जिले के मघौना गांव निवासी गिरीश यादव को यह नोटिस मिला. इसके बाद से ही वह बेहद परेशान है. उसने इस मामले को लेकर संबंधित थाने का दरवाजा खटखटाया है.

अलौली थाने के थाना प्रभारी पुरेंद्र कुमार ने कहा, ‘हमने मामला दर्ज कर लिया है और गिरीश द्वारा साझा दी गई जानकारी के आधार पर जांच शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया यह धोखाधड़ी का मामला लगता है.’

यह भी पढ़ें| 1971 भारत-पाक युद्ध के शहीद के पटना स्थित फ्लैट पर दबंगों का कब्जा

एसएचओ ने कहा कि शिकायतकर्ता को उसके नाम से जारी पैन नंबर के खिलाफ नोटिस मिला है. एसएचओ ने कहा, “गिरीश का कहना है कि वह दिल्ली में मजदूरी का काम करता है, जहां उसने एक बार एक दलाल के जरिए पैन कार्ड बनवाने की कोशिश की थी. उसके बाद फिर कभी दलाल से उसकी मुलाकात नहीं हुई.”

थानाध्यक्ष ने कहा, ‘इसके अलावा नोटिस में गिरीश को राजस्थान स्थित एक कंपनी से जुड़े होने की बात कही गई है. लेकिन उनका कहना है कि वह वहां (राजस्थान) कभी गया ही नहीं.”