बिहार के पहले रबर डैम का उद्घाटन, फल्गु में अब दिखने लगा पानी
गया (TBN – The Bihar Now डेस्क)| शुक्रवार से शुरु हो रहे विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को लेकर फल्गु नदी (falgu river) पर बने सबसे बड़े और बिहार का पहला रबर डैम का उद्घाटन गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जब भी गया भ्रमण करते थे, उन्हें फल्गु नदी में जल का प्रवाह करने की चिंता रहती थी. आज उनकी चिंता दूर हो गई है. जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने लगातार इस कार्य को पूरा करने के लिए मेहनत की, बल्कि उसे समय से पहले पूरा किया. फल्गु नदी घाट के अलावा सीताकुंड (Sitakund) जाने के लिए पुल का भी निर्माण किया गया. घाट की चौड़ाई बढ़ाई गई है ताकि श्रद्धालुओं को पिंडदान के दौरान परेशानी न झेलनी पड़े.
सीएम ने कहा कि मनसरवा नाला का भूमिगत निर्माण किया गया. फल्गु नदी की धारा को निर्मल बनाए रखने का संकल्प लेना होगा, ताकि बाहर से आने वाले लोग अच्छी भावना लेकर यहां से जाएं. एक समय था जब यहां जल पाने के लिए गड्ढा खोदना पड़ता था. आज वह संकट दूर हो गया है.
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रबर डैम (rubber dam) के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के विजन को सैल्यूट किया.
तेजस्वी ने कहा कि किसी ने कल्पना नहीं की थी कि फल्गु नदी में इस प्रकार का दृश्य देखने को मिलेगा. इस कार्य को पूरा करने वाले जल संसाधन विभाग के अभियंता व अधिकारियों तथा संवेदक को धन्यवाद देते हैं. कल से पूरे विश्व से लाखों श्रद्धालु यहां आएंगे. जब वे यह दृश्य देखेंगे तो हमलोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा. अपनी हर जिम्मेवारियों को पूरा करेंगे.
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी हम योजना में किसी प्रकार की कमी नहीं होने देंगे. पढ़ाई, दवाई, सुनवाई, सिंचाई सभी क्षेत्रों में कार्य हो रहा है. सभी विभागों को सीएम ने नौकरी की उपलब्धता के लिए निर्देशित कर दिया है. जो काम किसी ने नहीं किया वह सीएम करके दिखाएंगे. हमें जो जिम्मेवारी मिली है, वह काफी भारी है.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से नीतीश कुमार लोगों की सेवा कर रहे हैं, हम उन्हें हर संभव सहयोग करेंगे. जब महागठबंधन बन गया है तो कोई कंफ्यूजन नहीं है. इनके नेतृत्व में बिहार को एक नए पायदान पर पहुंचाया जाएगा.
यह भी पढ़ें| यहां जंगल राज नहीं, जनता राज है – नीतीश
तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार जुमलेबाजी वाली सरकार नहीं है. 2014 में जो भारत सरकार में आए उन्होंने देश की सभी नदियों को जोड़ने और वाराणसी को क्वेटो बनाने का सपना दिखाया था. यह जो फल्गु नदी में जल दिख रहा है, यह कोई नहीं कर सकता था.
उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल कांट्रेक्टर्स के द्वारा दो साल के कोरोना काल के बावजूद इस कार्य को एक साल पहले पूर्ण करा लिया गया. हमलोग कथनी पर नहीं करनी पर विश्वास रखते हैं. तेजस्वी ने कहा कि 2016 में सीएम के साथ पहला साझा कार्यक्रम घुघरीटांड़ फ्लाइओवर का उद्घाटन करने आए थे. आज इस कार्य में भी हम आए हैं.
मौके पर जल संसाधन एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि इस योजना की चर्चा देश-दुनिया में हो रही है. गया अक्षय मोक्ष की जगह है. यहां कभी पानी नहीं रहता था. सीएम की इच्छा थी कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि फल्गु में हमेशा पानी रहे.
संजय झा ने कहा कि देश का सबसे बड़ा रबर डैम गया में “गया जी डैम” बना है. 55 दिन में मनसरवा नाला का भी निर्माण किया गया. यह योजना 2023 में पूरी करनी थी, लेकिन सीएम ने इसे 2022 के पितृपक्ष मेला के पहले पूर्ण करने का निर्देश दिया. आज माता सीता की पूजा कर सीएम ने अंत:सलिला को उनके श्राप से मुक्ति दिलाई.
इस अवसर पर वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जब नेतृत्व साधारण होता है तो उपलब्धियां भी साधारण होती है. नेतृत्व असाधारण हो तो उपलब्धियां भी असाधारण होती हैं. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रिया से आकर इंजीनियरों ने डैम को मूर्त्त रुप दिया है. सीएम गया-नवादा के लिए असाधारण कार्य करने जा रहे हैं. पुरानी कहावत है उल्टी गंगा बहाना. गंगा आज तक पहाड़ों से समतल स्थान पर बहती थी,लेकिन अब सीएम गंगा को समतल से पहाड़ों पर ले जा रहे हैं.
वहीं, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि अब नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री कहना ज्यादा अच्छा रहेगा. जब नीतीश पीएम बनेंगे तो बिहार के सीएम तेजस्वी ही बनेंगे. गया का कलंक था अंत:सलिला फल्गु उसे सतत सलिला बना दिया गया. फल्गु में जल उपलब्ध हो जाने के कारण अब यहां आने वाले तीर्थयात्रियों को काफी सुविधा होगी. फल्गु नदी को सोन नदी से मिलाया जाए, तो गया का कल्याण हो जाएगा. जैसे नीतीश ने बिहार को 17-18 साल में चमकाया हैं, वैसे ही देश को चमकाएंगे.