केन्द्रीय बजट में क्रिप्टो कारोबार को विशेष दायरे में लाकर टैक्स लगाने पर विचार संभव

नई दिल्ली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| सरकार आगामी बजट में एक निश्चित सीमा से ऊपर क्रिप्टोकरेंसी की बिक्री और खरीद पर टीडीएस / टीसीएस लगाने पर विचार कर सकती है. यह बात आर्थिक मामलों के जानकार अरविंद श्रीवत्सन (Aravind Srivatsan on cryptocurrency) ने क्रिप्टो करेंसी के कारोबार पर टैक्स लगाने का नियम ( (union budget tax on crypto) बनाए जाने की संभावना पर कही है.
श्रीवत्सन ने कहा कि सरकार क्रिप्टो के लेनदेन को विशेष लेनदेन के दायरे में लाया जाना चाहिए, ताकि आयकर अधिकारियों को इनकी जानकारी मिल सके. साथ ही उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी की बिक्री से होने वाली आय पर लॉटरी, गेम शो, पहेली की तरह 30 प्रतिशत की उच्च कर दर से कर लिया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें| नालंदा जहरीली शराब मामले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11, थाना प्रभारी सस्पेन्ड
श्रीवत्सन ने कहा कि इस समय भारत में विश्व स्तर पर क्रिप्टो मालिकों की संख्या सबसे अधिक लगभग 10.07 करोड़ है, और एक रिपोर्ट के मुताबिक 2030 तक भारतीयों द्वारा क्रिप्टोकरेंसी में निवेश बढ़कर 24.1 करोड़ डॉलर तक हो सकता है.
क्रिप्टोकरेंसी के लिए प्रतिगामी कर व्यवस्था
उन्होंने आगामी आम बजट पर कहा, ‘क्रिप्टोकरेंसी को विनियमित करने के लिए संसद के शीतकालीन सत्र में एक विधेयक पेश किए जाने की उम्मीद थी. हालांकि, इसे पेश नहीं किया गया, और अब उम्मीद है कि सरकार बजट सत्र में इस विधेयक को ला सकती है. अगर सरकार ने भारतीयों को क्रिप्टोकरेंसी में कारोबार से प्रतिबंधित नहीं किया, तो हम उम्मीद करते हैं कि सरकार क्रिप्टोकरेंसी के लिए एक प्रतिगामी कर व्यवस्था ला सकती है.
‘क्रिप्टो के साथ जोखिम पर ध्यान
उन्होंने कहा कि बाजार के आकार, इसमें शामिल राशि और क्रिप्टोकरेंसी के साथ जोखिम को देखते हुए इसके कराधान में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं, जैसे कि उन्हें स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) और स्रोत पर एकत्र कर (टीसीएस) के दायरे में लाया जा सकता है. बता दें कि श्रीवत्सन नांगिया एंडरसन एलएलपी के कर प्रमुख (Aravind Srivatsan Nangia Andersen LLP Tax Leader) हैं.
उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी की बिक्री और खरीद दोनों को वित्तीय लेनदेन विवरण (एसएफटी) के दायरे में लाया जाना चाहिए. ऐसा करने से इनकी निगरानी की जा सकेगी. श्रीवत्सन ने कहा कि लॉटरी, गेम शो, पहेली आदि की तर्ज पर क्रिप्टोकरेंसी की बिक्री से होने वाली आय पर 30 प्रतिशत की उच्च दर से कर लगाना चाहिए.
(इनपुट-ईटी)