बिहार : 10 दिनों में दोगुने हुए Corona संक्रमित

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | राज्य में कोरोना अपनी पूरी रफ्तार से बाढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में यहां 1412 कोरोना के नए संक्रमित सामने आए हैं. सरकार के इन आंकड़ों के मुताबिक, 1412 नए मरीजों में 638 मरीज रविवार के रिपोर्ट में आए हैं जबकि 774 कोरोना पॉजिटिव शनिवार के हैं.
आज के आंकड़ों के बाद बिहार में कोरोना संक्रमण के कुल 26379 मामले हो गए हैं और कोरोना संक्रमण से अब तक 208 मरीजों की मौत हो गई है. साथ ही 16597 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अब कुल ऐक्टिव मरीजों की संख्या 9602 हो गई है. चिंता की बात ये है कि कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर घटकर 62.91 प्रतिशत हो गई है.


10 दिनों में दोगुने हुए संक्रमित
विस्फोटक रफ्तार से बिहार में कोरोना संक्रमण की संख्या 10 दिनों में लगभग दोगुनी हो गई है. 8 जुलाई को राज्य में जहां 13274 संक्रमित थे, वहीं रविवार को यह संख्या लगभग दोगुनी होकर 26379 पर पहुँच चुकी है.