भागलपुर ब्लास्ट: महीनों से अवैध पटाखा निर्माण का चल रहा था काम

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| भागलपुर शहर के ततारपुर थानांतर्गत काजवलीचक में गुरुवार देर रात हुए धमाके (Bhaglapur Blast) की जांच कर रही पुलिस के सामने सच्चाई आनी शुरू हो गई है. पुलिस को पता चला है कि इस इलाके में पिछले कई महीनों से अवैध तरीके से पटाखों के बनाने का काम चल रहा था.
ब्लास्ट के इस मामले में एटीएस टीम तथा बीडीडीएस टीम जांच कर रही है. दूसरी ओर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई है और यह टीम भी मामले की जांच में जुटी हुई है. जिला के डीएम सुब्रत कुमार सेन तथा एसएसपी बाबूराम घटनास्थल का मुआयना किया है.
घटनास्थल के मुआयने के बाद डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मीडिया को बताया कि ब्लास्ट के मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करेगी और इसमें इन्वेस्टिगेशन भी जारी है. उन्होंने कहा कि अभी सारी बातें बताई नहीं जा सकती हैं. लेकिन अनुसंधान पूरा हो जाने पर सारी बातें बता दी जाएंगी.
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने बताया है कि गणेश सिंह के घर में कई महीनों से अवैध तरीके से पटाखा निर्माण किया जाता था. इसी कारण यह ब्लास्ट की घटना घटी है.
वहीं, दूसरी ओर एसएसपी बाबूराम ने कहा कि इस केस के तहत लीलावती के परिवार को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है. साथ ही तातारपुर थाने की लापरवाही पूर्णरूपेण दिख रही है, जिस वजह से तातारपुर थानाध्यक्ष को भी निलंबित किया गया.
यह भी पढ़ें| भागलपुर विस्फोट में एक बच्चा सहित 7 मरे, नीतीश ने की संवेदना व्यक्त
साथ ही लोगों से अपील करते हुए एसएसपी ने कहा कि जहां भी अवैध तरीके से कोई कार्य चल रहा है, उसकी सूचना नजदीकी थाना में दें. नहीं सुनने पर बड़े अधिकारियों तक बात पहुंचाए. अगर वहां भी आपकी बात नहीं सुनी जाती है तो आप एसएससी कार्यालय के नंबर पर सीधा संपर्क कर सकते हैं.
बताते चलें, गुरुवार आधी रात को भागलपुर बम धमाके (Bomb blast in Bhagalpur) से दहल गया था. रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हुए भीषण बम धमाके की गूंज दूर तक के इलाकों तक पहुंची थी. विस्फोट तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक में हुआ थे. एक घर के अंदर हुए भीषण विस्फोट (Seven killed in a massive explosion in Bhagalpur town late on Thursday night) से पूरे शहर में हड़कंप मच गया था. पुलिस की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची. जिले के एसएसपी और डीआईजी भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस विस्फोट में एक बच्चे सहित 14 लोगों की मौत हो गई थी.