बिहार की महिला IAS अधिकारी ने अपने पति को भिजवाया जेल, जानिए पूरी खबर

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार कैडर की महिला आईएएस अधिकारी शैलजा शर्मा की शिकायत पर उनके पति राजीव नयन को गिरफ्तार किया गया है. उसके बाद आईएएस अधिकारी के पति को जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि महिला आईएएस अधिकारी के पति राजीव नयन हरियाणा सरकार के श्रम विभाग में रीजनल डिप्टी कमिश्नर हैं और गुरुग्राम में तैनात हैं. वहीं महिला आईएएस अधिकारी शैलजा शर्मा बिहार के पथ निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव हैं.
शैलजा शर्मा ने पति के खिलाफ शिकायत में आरोप लगाई है कि 31 जुलाई को वह अपने घर गई थी तो उनके पति ने 1 अगस्त को घर का दरवाजा तोड़ उनका गला दबाने की कोशिश की. शैलजा शर्मा का आरोप है कि उनके पति का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध है और वह उन्हें और उनकी बेटी को लगातार परेशान कर रहे थे. महिला अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.