Big NewsBreakingPatna

IAS अमृत लाल मीणा बिहार के नए मुख्य सचिव, किया पदभार ग्रहण

पटना (The Bihar Now डेस्क)| राज्य के नए मुख्य सचिव के पद के लिए 1989 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी अमृत लाल मीणा के नाम की घोषणा सरकार ने शुक्रवार को कर दी है. उन्होंने शनिवार को पदभार ग्रहण भी कर लिया. शनिवार 31 अगस्त को मुख्य सचिव दीपक मेहरोत्रा रिटायर हो गए.

बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी अमृत लाल मीणा ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. पटना के 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में इस मुलाकात के दौरान निवर्तमान मुख्य सचिव दीपक मेहरोत्रा और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार मौजूद थे.

ब्रजेश मेहरोत्रा हुए रिटायर

निवर्तमान मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा का कार्यकाल शनिवार 31 अगस्त को खत्म होने के कारण पिछले कई दिनों से राज्य में नये मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर कई नाम चर्चा में थे. हालांकि 29 अगस्त को डीओपीटी से एनओसी मिलने के बाद अमृत लाल मीणा का नाम लगभग तय माना जा रहा था. अमृत लाल मीणा की सेवा पुन: उनके पैतृक कैडर बिहार हो गई है. इसके बाद उनके नाम की घोषणा 30 अगस्त को कर दी गई.

पहले भी संभाल चुके हैं कई विभाग

बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से अमृत लाल मीणा को बिहार भेजने का आग्रह किया था. अमृत लाल मीणा लंबे समय तक बिहार के कई विभागों के लिए बेहतर काम करते रहे हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले अमृतलाल मीणा बिहार के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं, इसके अलावा ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग और पथ निर्माण विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों में प्रधान सचिव और अपर मुख्य सचिव की जिम्मेवारी निभा चुके हैं. वह अगस्त 2025 में रिटायर होंगे.