श्रावण की आखिरी सोमवारी को उमानाथ मंदिर में उमड़ी भारी भीड़
बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| बाढ़ (Barh) के पवित्र उत्तरायण गंगा (Uttarayan Ganga) तट पर स्थित उमानाथ मंदिर (Umanath Mandir) में श्रावण मास (Sawan month) की आखिरी सोमवारी (Last Somwari) को लगभग एक लाख लोगों ने बाबा भोले पर जलाभिषेक (Jalabhishek) किया. इस दौरान मंदिर में अत्यधिक भीड़ देखी गई.
भक्तगण गंगा नदी में स्नान कर हाथ में बेलपत्र पुष्प और जल लेकर कतारबद्ध होकर बाबा भोले का जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम मुस्तैद थी.
बता दें कि बाढ़ उमानाथ की तुलना बनारस (Varanasi) से की जाती है. बनारस में भी शिव का मंदिर उत्तरायण गंगा के तट पर स्थित है. यही कारण है की बाढ़ के उमानाथ मंदिर का खास महत्व है.
श्रावण की पूर्णिमा तथा अंतिम सोमवारी को लेकर लोग यहां दूर-दूर से बाबा भोले का जलाभिषेक करने तथा पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे. नगर परिषद बाढ़ की ओर से प्रत्येक घाट पर चेंजिंग रूम बनाए गए ताकि महिलाएं चेंजिंग रूम में जाकर कपड़ा बदल सके. नई सीढ़ी घाट पर एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया था जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.
नियंत्रण कक्ष से लाउडस्पीकर से गंगा स्नान करने वाले लोगों को गहरे पानी में जाकर स्नान करने से मना किया जा रहा था. पिछली सोमवारी की तरह इस बार कोई भी छिनतई या चेन स्नेचिंग की घटना नहीं हुई और शांतिपूर्ण तरीके से श्रद्धालुओं ने बाबा भोले की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया. पूरा मंदिर परिसर बोल बम के नारों से गूंज उठा.