कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर होटल किया सील
पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) :- कोरोना को लेकर बिहार सरकार एकदम सतर्क है तथा राज्य में लापरवाही और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर भी सरकार सख्ती से पेश आते हुए तुरंत कार्यवाई कर रही है. ऐसा ही एक मामला राजधानी पटना से सामने आया है. मामले के अनुसार एक होटल में कोरोना पॉजिटिव मरीज की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के द्वारा सतर्कता अपनाते हुए होटल को सील कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार पटना जंक्शन के पास स्थित होटल में सीवान जिला का रहने वाला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ठहरा था जिसकी खबर मिलने पर जिला प्रशासन की ओर से बड़ी कार्यवाई करते हुए इस होटल को सील कर दिया गया है और व्यक्ति के संपर्क में आए छह लोगों को जांच के लिए एनएमसीएच भेजा गया है.