Big NewsBreakingPatnaकाम की खबरफीचर

23 से 27 सितम्बर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | फिर एक बार बिहार में मौसम ने करवट ले ली है. बीतते दिनों राज्य के कई इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है. मॉनसून को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी बारिश की चेतवानी को लेकर सभी डीएम को अलर्ट किया है.

मौसम विभाग ने 23 से 27 सितम्बर के बीच बिहार में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 सितम्बर के बाद उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम वैज्ञानिकों ने इनके साथ ही वज्रपात की भी चेतावनी दी है. आपदा प्रबंधन विभाग ने पहले ही इससे निपटने के लिए आवश्यक तैयारी कर लेने का निर्देश दे दिया है.

भारी बारिश के अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और जल संसाधन सचिव ने सभी डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग कर आवश्यक तैयारियों को पूरा करने की बात कही है. मीटिंग के दौरान इस दौरान लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी देने की बात कही गई है.