जीआरपी एसआई लाइन हाजिर, बुजुर्ग टीटीई को पीटने का आरोप
बख्तियारपुर (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| बख्तियारपुर रेल थाना (Bakhtiyarpur GRP PS) प्रभारी सुनील कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. उन्हें पटना रेल पुलिस लाइन बुला लिया गया है.
गुरुवार को कार्रवाई करते हुए रेल एसपी प्रमोद कुमार मंडल (Pramod Kuamr Mandal, Rail SP) ने बख्तियारपुर रेल थाना प्रभारी का लाइन क्लोज कर दिया है. रेल एसपी ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है. सुनील कुमार सिंह बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं. काफी समय से इनका ट्रांसफर रेल पुलिस में है.
ट्रेन एक घंटे तक रूकी रही
दरअसल, यह कार्रवाई बुधवार को दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में हुए प्रकरण को लेकर की गई है. थानेदार पटना आए थे. दिन में मीटिंग अटेंड कर शाम को वापस बख्तियारपुर जा रहे थे.इसी क्रम में चलती ट्रेन में सीनियर टीटीई दिनेश कुमार सिंह के साथ थानेदार की पहले बहस हुई. बाद में मारपीट भी हुई. सीनियर टीटीई ने थानेदार पर बुरी तरह से पीटने का गंभीर आरोप लगाया था. इस कारण बाढ़ स्टेशन पर करीब एक घंटे तक ट्रेन खड़ी भी रही थी.
टीटीई के खिलाफ भी एफआईआर
एक तरफ मामला सामने आने के बाद रेल एसपी ने थानेदार पर कार्रवाई कर दी. मगर, दूसरी तरफ रेल पुलिस ने हटाए गए थानेदार के बयान पर बख्तियारपुर रेल थाना में सीनियर टीटीई के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर दिया है, जो आईपीसी की गंभीर धाराओं में हुई है.
यह भी पढ़ें| GRP दारोगा की गुंडई, TTE की पिटाई कर थाने में उल्टे दर्ज कराया
इस मामले पर रेल पुलिस के अधिकारी का कहना है कि अगर सीनियर टीटीई ने ट्रेन के भागलपुर पहुंचने के बाद वहां कोई मामला दर्ज कराया होगा और उसकी जीरो FIR हमारे पास आएगी तो उसके आधार पर भी कार्रवाई होगी। फिलहाल इस केस की जांच अभी भी जारी है.
(इनपुट-न्यूज)