GRP दारोगा की गुंडई, TTE की पिटाई कर थाने में उल्टे दर्ज कराया FIR
बख्तियारपुर (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| जीआरपी दारोगा के द्वारा एक बुजुर्ग टीटीई को बिना किसी गलती के पिटाई करने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें टीटीई रोते हुए आप-बीती सुनाता दिख रहा है.
बात बुधवार की है जब भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी ट्रेन में टीटीई ने बिना टिकट सफर कर रहे जीआरपी (GRP) दारोगा से दूसरे यात्री के लिए सीट खाली करने के लिए कहा. इस पर गुसा हुए दारोगा ने टीटीई की जमकर पिटाई कर दी. टीटीई को ट्रेन में सफर कर रही महिलाओं ने बचाया. पीड़ित टीटीई का नाम दिनेश कुमार सिंह है.
वीडियो के मुताबिक, टीटीई द्वारा ट्रेन में रिजर्व सीट खाली करने के लिए कहने पर दारोगा ने पांच अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी. बुरी तरह पिटने के बाद टीटीई ने सोशल मीडिया पर रोते हुए गुहार लगाई है.
दारोगा ने उल्टे दर्ज कराया एफआईआर
टीटीई की शिकायत पर दानापुर मंडल के अधिकारी आरोपी दारोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे. वहां जाकर पता चला कि बिहार पुलिस ने टीटीई पर ही विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दिया है.
अब रेलवे और बिहार पुलिस आमने सामने है. सोशल मीडिया पर इस मामले का वीडियो ट्रेंड हो रहा है. ऐसी स्थिति में दोनों प्रशासन के लिए यह मामला सिर दर्द बन गया है.
मामला क्या था
दरअसल बुधवार को टीटीई दिनेश कुमार सिंह भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी ट्रेन में टिकट चेक कर रहे थे. उन्होंने एक बोगी में पाया कि जीआरपी का एक दारोगा कसी दूसरे की सीट पर बैठा था. टीटीई दिनेश सिंह ने उस दारोगा से यात्री के आने के बाद हट जाने की अनुरोध करता हुआ आगे निकल गया.
टीटीई फिर दूसरे बोगी, C1 में जाकर टिकट चेक करने लगा. इस बीच वह दारोगा पांच अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वहां आकर टीटीई से गाली-गलौज शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, उनलोगों ने मिलकर बुजुर्ग टीटीई को जमकर मारना शुरू कर दिया. इसके बाद उस बोगी में मौजूद महिलाओं ने उस बुजुर्ग टीटीई बचाया.
पीड़ित टीटीई दिनेश सिंह द्वारा रोते हुए अपना दुखड़ा पुलिस अधिकारियों को सुना रहे थे. जिसे किसी ने अपने मोबाईल में कैद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और जो अब वायरल हो गया है.
इधर, दानापुर मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार ने बताया है कि रेलवे के संबंधित एसीपी को टीटीई की शिकायत मिल चुकी है. मामले में आगे जांच शुरु की जा रही है. उन्होंने बताया कि दारोगा के बयान पर बिहार पुलिस ने पीड़ित टीटीई पर पहले ही एफआईआर दर्ज कर दिया है.
इस मामले में पीड़ित टीटीई के वायरल वीडियो ने रेलवे और स्थानीय प्रशासन की नींदे उड़ा दी है. नीचे देखें वायरल वीडियो –