पूर्व मध्य रेल के जीएम ने किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण
हाजीपुर (The Bihar Now डेस्क)| पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह (ECR GM Chhatrasal Singh) ने गुरुवार को पटना-बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया (Patna-Bakhtiyarpur-Rajgir-Tilaiya Railway Section) एवं बंधुआ-कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड (Bandhua-Koderma-Barkakana Railway Section) का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण (window trailing inspection) किया. साथ ही उन्होंने संरक्षा के प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया.
इस दौरान उन्होंने इन रेल मार्गों में पड़ने वाले स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, ओचई, सिगनलिंग सिस्टम सहित यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े पहलुओं का गहन मुआयना किया. निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने संरक्षा पर विशेष बल देते हुए इसके प्रति हमेशा चौकसी बरतने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल (Danapur Mandal) के अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आधार राज तथा धनबाद मंडल (Dhanbad division) के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा अपने-अपने क्षेत्राधिकार में महाप्रबंधक के साथ उपस्थित रहे.
उपरोक्त जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (Chief Public Relations Officer) सरस्वती चन्द्र (Saraswati Chandra) ने दी.