Big NewsBreakingदुर्घटनाफीचर

लव ट्राएंगल में उलझी युवती गंडक में कूदी, एसडीआरएफ की टीम ने बचाई जान

हाजीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| हाजीपुर में एक युवती ने गंडक नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि, सही समय पर राज्य आपदा राहत बल (State Disaster Relief Force) की नजर युवती पर पड़ी और तेज धारा में बह रही युवती को बचा लिया.

दरअसल यह मामला प्रेम प्रसंग में असफलता का है. अपने प्रेमी से मिलने आई 18 वर्ष की यह युवती तब हैरान रह गई जब उसे पता चला कि वह जिस लड़के से प्यार करती है, वह लड़का उससे नहीं बल्कि उसकी बहन से भी प्यार करता है. युवती का नाम खुशबू कुमारी बताया जा रहा है.

इस धोखाधड़ी के कारण लड़की गंडक नदी (Gandak River) के पुल से 40 फीट नीचे बह रही गंडक नदी में कूद गई. पानी में गिरते ही वह तेज धारा में बहने लगी. इसी दौरान एसडीआरएफ (SDRF) की नजर युवती पर पड़ी. युवती को कूदता देख लोगों ने भी शोर मचा दिया.

इसपर क्लब घाट पर तैनात एसडीआरएफ की टीम ने युवती को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. एसडीआरएफ के टीम कमांडर ने फौरन रेस्क्यू बोट को रवाना किया और नदी में उपला रही युवती को आखिरकार बचा लिया गया.

हालांकि युवती डूबने पर अड़ी रही, एसडीआरएफ कमांडर गणेश जी ओझा ने सूचना देकर सिटी थाने को फोन किया और युवती को पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें| मंगलवार 12 जुलाई को पीएम मोदी का पटना दौरा, जानिए कैसी रहेगी राजधानी की यातायात व्यवस्था

मौत के मुंह से निकली युवती के बारे में बताया जा रहा है कि वह हाजीपुर के जौहरी बाजार में रहने वाले देव प्रकाश सिंह की बेटी है. वह अपनी बहन के साथ पुराने पुल पर एक युवक से मिलने आई थी. यहां तीनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद युवती ने पुल से नदी में छलांग लगा दी. फिलहाल पुलिस युवती से पूछताछ में जुटी है.