BreakingPatnaफीचर

बख्तियारपुर सीओ की शिकायत पर युवती गिरफ्तार, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| अपनी सरकारी गाड़ी में आग लगने की घटना में अंचलाधिकारी द्वारा ज्योति कुमारी नामक (नाम बदल दिया गया है) युवती पर एफआईआर दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी युवती को पुलिस ने बाढ़ कोर्ट में पेश किया जहां उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

शनिवार को हुई घटना के बाद बख्तियारपुर के सीओ यानि अंचलाधिकारी ने ज्योति कुमारी पर हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा डालने व सरकारी गाड़ी को जलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज करवा दी. बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 18/2022 में युवती के खिलाफ आईपीसी 341/323/435/307/427/353 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज हुई. इस कांड के जांच की जिम्मेदारी सब-इन्स्पेक्टर रामाधार राय को सौंपी गई है.

अपने लिखित शिकायत में सीओ रघुबीर प्रसाद ने कहा है कि “15 जनवरी की शाम लगभग 5:10 पर सरकार के निर्देशानुसार कोरोना गाइड्लाइन के पालन करवाने के लिए वे V-Mart के खुले हुए होने की सूचना पर, अपने कर्मी राजस्व अधिकारी धीरेंद्र कुमार, प्रभारी प्रधान सहायक विकास वर्मा, परिचारी बसंत प्रसाद एवं सरकारी गाड़ी के चालक मोहम्मद एहताज उर्फ अमन के साथ सरकारी गाड़ी संख्या BR01PF4896 से वी-मार्ट मॉल को बंद कराने के लिए पहुंचे“.

शिकायत में आगे सीओ ने लिखा – “सरकारी गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ा कर हम लोग मॉल की जांच करने के लिए मॉल के अंदर गए तथा गाड़ी में चालक मोहम्मद एहताज एवं परिचारी बसंत प्रसाद बैठे थे. तभी अचानक परिचारी बसंत प्रसाद वहां दौड़ते हुए आए और बोले कि सर एक लड़की सरकारी गाड़ी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. तब हम लोग दौड़कर मॉल के बाहर आए एवं वहां पर मौजूद लोगों से पूछने लगे कि गाड़ी में आग कैसे लगी तो लड़की वहां पर पहुंचकर मेरे ऊपर जानलेवा हमला करते हुए मेरे शरीर में लाइटर से आग लगाने की कोशिश करने लगी. वहां मौजूद लोगों एवं कर्मी के द्वारा बीच-बचाव कर रहे थे तभी थाना की गश्ती पार्टी वहां पहुंचकर सरकारी गाड़ी में लगी आग को दमकल से आग पर काबू पाया गया एवं गाड़ी में लगी आग को बुझा कर गाड़ी को टोचन कर थाना बख्तियारपुर में लाया गया. इसी बीच हमलोग आग लगाने वाली लड़की प्रीति कुमारी को हमलोगों के द्वारा गश्ती पार्टी के हवाले कर दिया गया. जिसे गश्ती पार्टी अपने साथ थाना बख्तियारपुर लेकर आ गई. अतः अनुरोध है कि आग लगाने वाली लड़की ज्योति कुमारी, थाना-बेतिया, जिला-पश्चिमी चंपारण पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने एवं हम पर जानलेवा हमला करने के आरोप में नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करने की कृपा की जाए.”