गंगा जल उद्वह परियोजना का काम जोरो पर, जल्द ही मिलने लगेगा गंगा जल
बाढ़ (अखिलेश कु सिन्हा – The Bihar Now रिपोर्ट)| अब जल्द ही नालंदा और गया के लोगों को गंगा का पानी मिलेगा. इस साल से सीएम नीतीश कुमार की ड्रीम प्रोजेक्ट ‘गंगा जल उद्वह परियोजना’ के अंतर्गत नालंदा, नवादा और गया को गंगा का पवित्र जल मिलने लगेगा.
यह प्रोजेक्ट लगभग 4000 करोड़ की लागत का है. इस प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए यहां दिन-रात काम हो रहा है. इसका काम मेघा इंजीनिरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्टर कंपनी लिमिटेड को मिला है. कंपनी के तकनीकी अधिकारियों की पूरी टीम और दक्ष मजदूर दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि यह परियोजना अपने समय पर पूरा हो सके.
नीतीश कुमार की ड्रीम प्रोजेक्ट, इस परियोजना के तहत पाइप लाइन पर भी जोर-शोर से कार्य हो रहा है. सूत्रों के अनुसार, इस पाइप लाइन के द्वारा मोकामा प्रखंड के हाथीदह से गंगा नदी का पानी अब कुछ ही महीनों में नालंदा, नवादा और गया तक पहुंच जाएगा.