Big NewsBreakingPatnaकाम की खबरफीचर

डीएसपी-इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक हजारों पद हैं खाली

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में पुलिस विभाग में हजारों पद खाली पड़े हैं जिनपर नियुक्ति होना बाकी है. यह बात आरटीआई एक्टिविस्ट शिव प्रकाश राय ने बताई है.

आरटीआई एक्टिविस्ट शिव प्रकाश राय ने बिहार पुलिस मुख्यालय से पुलिस अफसरों से लेकर सिपाही तक की संख्या बल और रिक्ति की पूरी जानकारी मांगी थी. जिसके बाद बिहार पुलिस मुख्यालय के स्थापना एवं विधि प्रभाग के डीआईजी ने यह जानकारी देते हुए कहा “एएसपी-डीएसपी रैंक के अधिकारियों की बात छोडिए, सिपाही के 30 हजार पद खाली पड़े है. “

बता दें कि अपर पुलिस अधीक्षक, वरीय पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, स्टाफ ऑफिसर एवं अन्य के 838 स्वीकृत बल है, वर्तमान में 557 अधिकारी कार्यरत हैं. इस तरीके से 281 पोस्ट खाली है. पुलिस निरीक्षक एवं समकक्ष कोटि के 2295 पद हैं, वर्तमान में 1326 कार्यरत है. इस तरीके से 969 पोस्ट खाली है. पुलिस अवर निरीक्षक के 20108 स्वीकृत पोस्ट हैं, जिसमें से 10593 कार्यरत है. इस तरह से इस पद के भी 9515 पोस्ट खाली हैं. सहायक अवर निरीक्षक एवं समकक्ष कोटि के 14796 स्वीकृत बल की जगह 7310 कार्यरत हैं, इस तरह से 7486 पोस्ट खाली है. हवलदार एवं समकक्ष कोटि के 17290 पोस्ट है इसमें 6771 कार्यरत बल है. इस तरह 10519 पोस्ट खाली है. वही अगर सिपाही एवं समकक्ष कोटि की बात करें तो इसमें 86647 पोस्ट है, वर्तमान में 57439 लोग कार्यरत हैं और 29208 पोस्ट खाली है.

ऐसे में सवाल यह है कि जहां डीएसपी-इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक के इतने पद खली होंगे वहां क्राइम कंट्रोल कैसे होगा?