पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन
दुबई (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ (Pakistan’s former President Pervez Musharraf passes away) का रविवार को लंबी बीमारी के बाद संयुक्त अरब अमीरात के दुबई स्थित अमेरिकी अस्पताल (American Hospital in UAE’s Dubai) में निधन हो गया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में उनके परिवार के सदस्यों के हवाले से कहा गया है कि पूर्व फोर-स्टार जनरल ने ‘अमाइलॉइडोसिस’ (Amyloidosis) के कारण दम तोड़ दिया.
रिपोर्ट के अनुसार, मुशर्रफ को उनकी बीमारी की जटिलता के कारण कुछ हफ़्ते के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुशर्रफ इलाज के लिए 2016 से दुबई में रह रहे थे.
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मुशर्रफ ने “अपना शेष जीवन” अपने देश पाकिस्तान में बिताने की इच्छा व्यक्त की थी. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति जल्द से जल्द पाकिस्तान लौटना चाहते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध के दौरान मुशर्रफ पाकिस्तान के सेना प्रमुख थे. माना जाता है कि पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की जानकारी के बिना मुशर्रफ ने दोनों देशों के बीच संघर्ष को अंजाम दिया था.
1999 में एक सफल सैन्य तख्तापलट के बाद मुशर्रफ पाकिस्तान के दसवें राष्ट्रपति थे. उन्होंने 1998 से 2001 तक पाकिस्तान की स्टाफ कमेटी (CJCSC) के 10वें अध्यक्ष और 1998 से 2007 तक 7वें शीर्ष जनरल के रूप में कार्य किया.