फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने की मिठाई दुकान पर छापेमारी

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | रौशनी का त्योहार दीपावली में अब केवल दो दिन ही शेष बचे हैं. लोगों ने धूमधाम से इस पर्व को मनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. इस दिन हर घर में मिठाईयों मंगाई जाती है जिससे दिवाली की खुशियाँ सेलिब्रेट की जा सके.
त्योहार में लोगों को नकली और मिलावटी मिठाईयां न मिले, इसके लिए फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की ओर से कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पटना के बोरिंग रोड स्थित बीकानेर स्वीट्स में मिठाईयों की जांच की गयी. खाद्य सामग्रियों के सैम्पल लेकर जांच जारी है. सैम्पल की जांच में शुध्दता के परिणाम आने के बाद फ़ूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट की ओर से उचित कार्रवाई की जाएगी.
बताते चलें कि त्योहारों के मौसम में कहीं न कहीं खाद्य पदार्थों के सुरक्षा की अनदेखी दुकानदार करते नजर आते हैं. ग्राहकों के सेहत से खिलवाड़ दुकानदारों को अब महंगी पड़ेगी. डिपार्टमेंट की इस कार्रवाई से मिठाई दुकानदारों में हडकंप मच गया है.