Breakingकाम की खबरफीचर

बाढ़ का पानी घटा, दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन हुआ सामान्य

हाजीपुर / पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| समस्तीपुर मंडल के दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के थलवारा-हायाघाट स्टेषन के मध्य रेल पुल संख्या 16 (किमी 22/6) के निकट बाढ़ के पानी के जलस्तर में कमी आने के बाद सोमवार 06 सितंबर को 17.05 बजे से दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन सामान्य हो गया है. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी.

उन्होंने बताया कि परिचालन पुनर्बहाली के बाद परिवर्तित मार्ग/आंशिक समापन/आंशिक प्रारंभ कर चलायी जाने वाली निम्नलिखित स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से किया गया/जाएगा –

> नई दिल्ली से 05.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 02562 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल नियमित मार्ग से चलायी गयी.
> जयनगर से 06.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 02561 जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल नियमित मार्ग से चलायी गयी.
> कोलकाता से 06.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 05233 कोलकाता-दरभंगा स्पेशल नियमित मार्ग से चलायी जाएगी.
> अमृतसर से 05.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन जयनगर तक जाएगी.
> जयनगर से 07.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी.

Also Read| गंजी-जाँघिया में कैट वाक करने वाले जदयू विधायक की मुश्किलें बढ़ीं

> लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर स्पेशल जयनगर तक जाएगी.
> जयनगर से 07.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी.

बता दें कि थलवारा-हायाघाट स्टेशन के मध्य रेल पुल संख्या 16 (किमी 22/6) के पास बाढ़ का पानी आ जाने के कारण संरक्षा और यात्री सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात के तौर पर इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन स्थगित किया गया था.