बाढ़ प्रभावित लोगों को पहुंचाई गई GR राशि

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में आये बाढ़ की वजह से इस साल बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. अब तक करीब 13.22 लाख लोग इससे प्रभावित हो गए है और करोड़ों का नुकसान हो गया है. लाखों लोग बेघर हो गए हैं और बाढ़ से पूरी की पूरी फसलें बर्बाद हो गई है.
अभी भी बिहार के कई ज़िलों में नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. बिहार के कई सारे बांध बाढ़ में बह गए हैं. बता दें गोपालगंज परिक्षेत्राधीन सारण तटबंध, मैसही पुरैना, छरकी, बंधौली, शीतलपुर, फैजुल्लाहपुर जमींदारी बांध एवं बैकुंठपुर रिटायर्ड लाईन तथा मुख्य अभियंता, मुजफ्फरपुर परिक्षेत्राधीन चंपारण तटबंध के क्षतिग्रस्त भाग को छोड़कर शेष बिहार में विभिन्न नदियों पर अवस्थित तटबंध सुरक्षित हैं. जल संसाधन विभाग द्वारा यहां लगातार निगरानी एवं चौकसी बरती जा रही है.
साथ ही नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 16 जिलों के कुल 130 प्रखंडों की, 1333 पंचायतें प्रभावित हुई है, जिसमें आवश्कतानुसार राहत शिविर भी चलाये जा रहे हैं.
आपको बता दें कि बाढ़ से प्रभावित 13,22,891 परिवारों को GR की राशि 6000 रुपये की दर से कुल 793.61 करोड़ रूपए का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जा चुका है. ऐसे परिवारों को मोबाइल पर sms के माध्यम से सूचित भी किया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग सम्पूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है.