नीतीश ने सीएम आवास में दी छठ की पहली अर्ध्य
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | महापर्व छठ के तीसरे दिन ढलते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के लिए शुक्रवार शाम यूपी-बिहार से लेकर झारखंड तक व्रती महिलाओं की भीड़ नदी-तालाब और कुंडों के किनारे उमड़ी. श्रद्धालुओं ने परंपरागत रूप से पूजा पाठ के बाद भगवान भाष्कर को अर्ध्य दिया.
कोरोना की वजह से इस बार पटना के गंगा किनारे भीड़ काफी कम दिखी. व्रती अपने-अपने घरों की छत पर ही भगवान भाष्कर को अर्ध्य अर्पित किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास में भी छठ पूजा का आयोजन किया गया है. सीएम नीतीश के परिवार वाले छठ पूजा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. मुख्यमंत्री ने लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर अपने आवास, एक अणे मार्ग में भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया तथा ईश्वर से राज्य एवं देशवासियों की सुख शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की. इस मौके पर मुख्यमंत्री के अलावे उऩके बेटे निशांत और परिवार के खास लोग मौजूद थे.