बिहार में मिला ओमिक्रोन का पहला केस, मचा हड़कंप
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) ने दस्तक दे दी है. ओमिक्रोन संक्रमण का पहला केस राजधानी पटना से मिला है. इसकी पुष्टि जिला प्रशासन ने कर दी है. संक्रमण की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह (Sanjay Kumar Singh, Executive Director, Bihar State Health Society) ने इसकी पुष्टि करते हुए बिहार में अलर्ट जारी किया है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति अपने भाई के संपर्क में आने से पॉजिटिव पाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, पटना के IAS कॉलोनी, किदवईपुरी में रहने वाले 26 वर्षीय युवक को ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया है. बताया जाया है कि वह युवक 20 दिसंबर को दिल्ली गया था. उसका भाई विदेश से आनेवाला था जिसे रिसीव करके उसे पटना लाना था.
दिल्ली से लौटने के दौरान उसके भाई का दिल्ली एयरपोर्ट पर ही ओमिक्रोन टेस्ट हुआ तो वह पोजिटीव पाया गया. विदेश से लौटे उसके भाई में ओमिक्रॉन पाए जाने के बाद दिल्ली में ही रोक लिया गया था. युवक ने अपने भाई को दिल्ली के ही एक अस्पताल में भर्ती करा दिया. उसके बाद वह 21 दिसम्बर को वापस पटना आ गया.
यह भी पढ़ें| तेजस्वी का नीतीश पर हमला, कहा वो बताएं शराब पीने से कैसे होता है एड्स
दिल्ली से वापस पटना आकर उस युवक ने अपना भी कोरोना टेस्ट करवाया. जांच में वह कोरोना से संक्रमित पाया गया. उसके बाद युवक के सैम्पल को जिनोम सीक्वेसिंग में ओमिक्रोन टेस्ट के लिए लैब भेजा गया. आज गुरुवार को उसके कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की जांच रिपोर्ट पाज़िटिव आई है.
वैसे 21 दिसंबर से ही वह युवक होम आइसोलेट हो गया था, लेकिन ओमीक्रॉन का पहले केस मिलते ही जिला प्रशासन ने किदवईपुरी इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया है. इधर ओमिक्रॉन के मरीज को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. प्रशासन को निर्देश दिया गया है सुबह से ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम शुरू कर दें. डॉक्टरों की निगरानी में स्वास्थ्य कर्मियों क्लोज कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का निर्देश दिया गया है. प्रशासन ने अलग से सर्विलांस टीम के गठन का निर्देश दिया है.