Breakingदुर्घटनाफीचरवीडिओ

ई-रिक्शा शोरूम में आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर कु सिन्हा की रिपोर्ट)| सोमवार अहले सुबह, बाढ़ थाना के अकबरपुर रोड में, एक आरा मिल में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग की लपटें काफी तेज थी. आग ने देखते देखते पूरे आरा मशीन को अपनी आग चपेट में ले लिया.

आरा मिल के कैंपस में स्थित ई-रिक्शा का एक शोरूम भी था जिसमें भी भीषण आग लग गई. इस आग से शोरूम के लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई.

मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. शॉर्ट सर्किट को आग लगने के कारण बताया जा रहा है.