Breakingदुर्घटनाफीचर

मुजफ्फरपुर: थाने में लगी आग, मची अफरा-तफरी

मुजफ्फरपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बड़ी खबर मुजफ्फरपुर जिले से आ रही है जहां एक थाना में आग लग गई. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँच कर आग को बुझाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें ड्यूटी पर सचिवालय कर्मी की संदेहास्पद स्थिति में मौत, यूडी केस दर्ज

खबरों के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना में देर शाम अचानक से आग लग गई जिससे वहां काफी नुकसान हुआ है. अचानक आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई. घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है.

आग लगने के बाद थाना में मौजूद पुलिस जान बचाने को इधर उधर भागने लगे. फिर सभी सुरक्षित जगह पर पहुँच कर आग बुझाने की कोशिश करने लगे.

घटना की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुँच गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने पुलिसवालों के साथ मिलकर आग बुझाने में लग गए. खबरों के मुताबिक थाने में जब्त वाहन के पास आग लगने की घटना हुई तथा इस अगलगी में काफी नुकसान होने की भी सूचना है.