Breakingकोरोनावायरसफीचर

12 बार कोरोना वैक्सीन लेने वाले बुजुर्ग पर एफ़आईआर दर्ज

मधेपुरा (TBN – The Bihar Now डेस्क)| 12 बार कोरोना की वैक्सीन लेने वाले 84 वर्षीय बुजुर्ग पर स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को एफ़आईआर दर्ज करवाया है. ब्रह्मदेव मंडल नामक इस व्यक्ति ने 13 फरवरी से 4 जनवरी 2022 के बीच 12 डोज ले लिया था. इस मामले में अभी ब्रह्मदेव मंडल की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ब्रह्मदेव मंडल पर मधेपुरा के पुरैनी थाने में आईपीसी की धारा 419/420 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसकी जानकारी मधेपुरा के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अब्दुल सलाम ने दी. डॉ. सलाम ने बताया कि इस मामले में जिला स्तर से जांच कमेटी का गठन किया गया है. राज्य स्तर से भी मामले की निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मुख्यालय को इससे अवगत कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें| ब्रेकिंग: पटना में Omicron विस्फोट, एक साथ 27 संक्रमित मरीज मिले

मामला मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत पुरैनी थाना के ओराय गाँव निवासी ब्रह्मदेव मंडल नामक बुजुर्ग से संबंधित है. इस बुजुर्ग ने 12 बार कोरोना का वैक्सीन लगवाया है. पहले बुजुर्ग का दावा था कि उसने 11 बार वैक्सीन ले ली है. इसके बाद वह 12वीं बार भी वैक्सीन लेने पहुंचा और उसे टीका लगा दिया गया.

ब्रह्मदेव मंडल ने इतनी बार वैक्सीन लेने के पीछे का करण यह बताया था कि उन्हें कोरोना के टीका से बहुत लाभ हुआ है. उन्होंने बताया था कि उनकी कमर दर्द में दर्द रहा करता था जिस कारण वे चलने फिरने में असमर्थ थे. उनके अनुसार उनका वह दर्द खत्म हो गया है. साथ ही उन्हें अब सर्दी खॉंसी भी नहीं होती है.

यह भी पढ़ें| 84 वर्षीय बुजुर्ग ने लिया कोरोना का 11 बार टीका, कहा इससे हुआ फायदा

बकौल ब्रह्मदेव मंडल, उन्होंने 13 फरवरी 2021 को पहली बार पुरैनी पीएचसी में टीका लगवाया, दूसरी डोज 13 मार्च 2021 को पुरैनी पीएचसी, तीसरी 19 मई 2021 को औराय उप स्वास्थ्य केंद्र, चौथी डोज 16 जून 2021 को भूपेंद्र भगत के कोटा पर लगे कैंप में, पांचवीं 24 जुलाई 2021 को पुरैनी बड़ी हाट स्कूल पर लगे कैंप में, छठी डोज 31 अगस्त 2021 को नाथबाबा स्थान कैंप में, सातवीं डोज 11 सितंबर 2021 को बड़ी हाट स्कूल, आठवीं बार 22 सितंबर 2021 को बड़ी हाट स्कूल, नौवीं बार 24 सितंबर 2021 को स्वास्थ्य उप केंद्र कलासन में, 10वीं बार खगड़िया जिले के परबत्ता में और 11वीं बार भागलपुर के कहलगांव में वैक्सीन ली थी.

ब्रह्मदेव मंडल द्वारा किए जा रहे दावों से यह पता चलता है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस मामले में घोर लापरवाही हुई है. इसी कारण बिना जांच के 84 वर्षीय बुजुर्ग को 12 बार वैक्सीन लगा दी गई है. इसी लापरवाही छुपाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है.