BreakingPatnaकाम की खबरकोरोनावायरसफीचरस्वास्थ्य

मास्क नहीं पहनने वालों पर लगा जुर्माना

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | महामारी रोकने के लिए कई राज्यों में सख्त नियम बनाये गए हैं. पालन न करने वालों के लिए जुर्माने या सजा का प्रावधान भी कर रहे हैं. बिहार में कोरोना नियमों की अनदेखी और मास्क न पहनने पर लोगों से दंड स्वरूप जुर्माने की राशि भी वसूल की गई.

बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 5 जुलाई से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 1,31,745 लोगों से 65 लाख 87 हजार 250 जुर्माना वसूला गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 5630 लोगों से 2 लाख 81 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया. इस प्रकार 1 जुलाई से अब तक 23854 वाहन जब्त करके 5 करोड़ 62 लाख 92 हजार 15 रुपए जुर्माना लिया गया है.

साथ ही पिछले 24 घंटे में 692 वाहन जब्त करके 17 लाख 75 हजार 900 रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए गए. इस दौरान 2 एफआईआर दर्ज करके 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया.

उन्होंने ने बताया कि इस जांच अभियान से स्थानीय लोग एवं दुकानदार कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु मास्क के उपयोग के महत्व को समझेंगे और सचेत होंगे.