BreakingPatnaकोरोनावायरसफीचर

कोरोना का मरीज मिलने से पूरे गाँव में खौफ

गोपालगंज (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) :- कोरोना के खौफ का साया विश्व के लगभग सभी देशों पर मंडरा रहा है. भारत में सरकार के अथक प्रयासों के बावजूद भी कोरोना पर काबू पाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकारों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को दिशा निर्देश जारी कर जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही अब लॉकडाउन होने के बाद भी हर रोज़ कोरोना से पीड़ितों की तादात बढ़ती जा रही है. ताज़ा खबर के अनुसार बिहार के गोपालगंज में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की खबर से सारे गांव में डर का माहौल बन गया है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा पूरे गांव को सील कर दिया है. घर के सभी सदस्यों को भी क्वारंटाइन में रखा गया है. बात दें कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति भी विदेश से लौटकर बापिस बिहार आया था.

मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिले के थाने प्रखंड में बेदूटोला गांव में कोरोना मरीज मिलने से गाँव के लोगों में हलचल मच गयी. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने गांव को पूरी तरह से सील करने के साथ ही तीन किलोमीटर के दायरे में स्थित इलाके को भी सील करने का निर्देश जारी कर दिया है. इसके साथ ही मरीज के परिजनों और उसके संपर्क में आये सभी लोगों भी जांच की जा रही है. मिली खबर के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति हाल ही में सऊदी अरब से लौटकर बापिस अपने गांव में रहने आया था.