नहीं रहे पूर्व राज्य सूचना आयुक्त अरुण कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार के पूर्व राज्य सूचना आयुक्त अरुण कुमार वर्मा अब हमारे बीच नहीं रहें. सोमवार शाम लगभग 4.30 बजे उन्होंने राजधानी के एक प्राइवेट अस्पताल में आखिरी सांस ली. रिटायर्ड आईआईएस अरुण कुमार वर्मा पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे.
स्व अरुण कुमार वर्मा आकाशवाणी एवं दूरदर्शन समाचार पटना के पूर्व समाचार संपादक, PIB in Bihar के पूर्व संयुक्त निदेशक / निदेशक, पूर्व राज्य सूचना आयुक्त रह चुके थे.
स्व वर्मा के भारतीय सूचना सेवा में चुने जाने के बाद उनकी पोस्टिंग DFP में हुई थी. तत्पश्चात वे आकाशवाणी पटना के समाचार एकांश में सहायक समाचार सम्पादक के पद पर आ गये. फिर उसके बाद वे समाचार सम्पादक, उपनिदेशक समाचार तथा संयुक्त निदेशक समाचार बने. स्व वर्मा अपने सेवा काल में दूरदर्शन समाचार पटना में भी समाचार सम्पादक और संयुक्त निदेशक समाचार/निदेशक बने. भारतीय सूचना सेवा में आने के पहले स्व वर्मा बिहार सरकार में जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर भी सेवा दे चुके थे.
मुख्यमंत्री ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना
नीतीश कुमार ने पूर्व राज्य सूचना आयुक्त अरूण कुमार वर्मा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि अरूण वर्मा भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रहे थे. उन्होंने दूरदर्शन एवं आकाशवाणी में विभिन्न पदों पर अपनी सेवायें दी थीं. वे गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी न्यास समिति के सचिव के साथ-साथ गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी चित्रगुप्त पूजा समिति के अध्यक्ष भी रह चुके थे. उनके निधन से प्रशासनिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.