शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया आदेश, 15 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | कोरोना काल में लगे लॉकडाउन की वजह से देश भर में सारे स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे. जिसके बाद अब धीरे धीरे सभी शैक्षणिक संस्थानों को खोला जा रहा है. शिक्षा मंत्रालय ने 15 अक्टूबर से ग्रेडेड तरीके से स्कूल खोले जाने के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है. मंत्रालय की ओर से राज्यों को स्वस्थ, स्वच्छता और सुरक्षा के लिए अपना मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करने और शारीरिक सामाजिक दूरी के साथ सिखने के लिए निर्देश जारी करने के लिए भी कहा गया है.
केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गए अनलॉक- 5 के दिशानिर्देशों में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों को चरणबद्ध तरीके से 15 अक्टूबर के बाद स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को फिर से खोले जाने के बारे में निर्णय लेने की छूट दी गई है.
केंद्र के स्कूल खोलने के आदेश के बाद से कई राज्य और केंद्रशासित सरकारों ने स्कूलों को खोलने का फैसला किया हैं. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सरकार ने स्कूलों को 31 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला किया है.
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने निरूद्ध क्षेत्रों (Containment Zone) के बाहर के इलाकों में और गतिविधियों की अनुमति देने के वास्ते पिछले बुधवार को नये दिशा-निर्देश जारी किये थे. इनमें 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों को उनकी बैठने की क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ खोला जाना भी शामिल है.