‘पृथ्वी ने आपको याद किया’: पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स का किया स्वागत
नई दिल्ली (The Bihar Now डेस्क)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को नासा के क्रू-9 (NASA’s Crew-9) के सुरक्षित लौटने की खुशी जताई. इस टीम में अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विलमोर (Butch Wilmore) भी शामिल थे, जो लगभग नौ महीने तक अंतरिक्ष में फंसे रहे थे.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर अपनी बात रखते हुए, पीएम मोदी (PM Modi) ने उनकी हिम्मत और मजबूत इरादों की तारीफ की. उन्होंने कहा, “क्रू-9, आपका वापस स्वागत है! धरती को आपकी बहुत याद आई. इन लोगों ने धैर्य, साहस और इंसानी जज्बे की अनोखी मिसाल पेश की है. सुनीता विलियम्स और क्रू-9 के अंतरिक्ष यात्रियों ने एक बार फिर दिखा दिया कि मेहनत और लगन क्या होती है. अनजान और विशाल अंतरिक्ष के सामने उनकी अटूट इच्छाशक्ति हमेशा लाखों लोगों को प्रेरणा देती रहेगी.”
प्रधानमंत्री ने सुनीता विलियम्स की नई राह बनाने वाली सोच की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “अंतरिक्ष की खोज इंसान की क्षमताओं को बढ़ाने, बड़े सपने देखने और उन सपनों को सच करने की हिम्मत के बारे में है. सुनीता विलियम्स ने अपने पूरे करियर में इस जज्बे को बखूबी दिखाया है. वह एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व और अग्रणी बनकर उभरी हैं.”
उन्होंने उन सभी लोगों का धन्यवाद भी किया जिन्होंने अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित वापस लाने के लिए मेहनत की. पीएम मोदी ने कहा, “हमें उन सभी पर बहुत गर्व है जिन्होंने दिन-रात काम करके उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की. यह इस बात का सबूत है कि जब सटीकता के साथ जुनून मिलता है और तकनीक के साथ दृढ़ता जुड़ती है, तो क्या कमाल हो सकता है.“
लंबा और अप्रत्याशित प्रवास सफलतापूर्वक खत्म
सुनीता विलियम्स, बुच विलमोर, निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोर्बुनोव मंगलवार शाम को स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान (SpaceX’s Dragon spacecraft) से धरती पर लौटे. यह यान फ्लोरिडा (Florida) के तट के पास शाम 6 बजे से कुछ मिनट पहले पानी में उतरा. इस तरह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) पर उनका लंबा और अप्रत्याशित प्रवास सफलतापूर्वक खत्म हुआ.
बाद में एक रिकवरी जहाज ने इस कैप्सूल को निकाला. निक हेग सबसे पहले बाहर आए, जबकि सुनीता विलियम्स तीसरे नंबर पर थीं. वह मुस्कुराते हुए और हाथ हिलाते हुए यान से बाहर निकलीं, जब उन्हें सहारा दिया जा रहा था.
दरअसल, सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर 6 जून, 2024 को बोइंग के स्टारलाइनर यान (Starliner spacecraft) से अंतरिक्ष में गए थे. उस समय उनकी योजना सिर्फ आठ दिन वहां रुकने की थी. लेकिन यान में खराबी की वजह से उनकी वापसी में देरी हुई. आखिरकार, उन्हें स्पेसएक्स (SpaceX) के ड्रैगन कैप्सूल (Dragon capsule) से वापस लाया गया.