Breakingकोरोनावायरसफीचर

कोरोना की तीसरी लहर के बीच डॉक्टर की पहली मौत, राज्य में फिर मिले 5022 नए कोरोना केस

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| देशभर में कोरोना वायरस के नए वैरिएन्ट ओमिक्रोन ने अपने संक्रमण को भयानक रूप से बढ़ाना शुरू कर दिया है. इसी बीच कोरोना की तीसरी लहर (Third wave of Corona in Bihar) भी जबरदस्त ढंग से बढ़ रही है. बिहार में तीसरी कहर ने रविवार को एक डॉक्टर को मौत के मुंह में धकेल दिया है.

पीएमसीएच की रिटायर्ड प्रोफेसर डॉक्टर प्रमिला गुप्ता की मौत (Dr Pramila Gupta died in third Wave of Corona in Bihar) रविवार को कोरोना संक्रमण के कारण हो गई. बिहार में कोरोना की तीसरी लहर के बीच किसी डॉक्टर की ये पहली मौत है. पीएमसीएच के प्रसूति विभाग की हेड रह चुकी डॉक्टर प्रमिला गुप्ता की मौत से चिकित्सा जगत में शोक की लहर है.

बता दें, कोरोना की तीसरी लहर में बड़ी संख्या में डॉक्टर और नर्स कोरोना संक्रमित हुए हैं. हालांकि फ्रंटलाइन वर्कर्स को सरकार ने सुरक्षित रखने के लिए पहले ही वैक्सीन की डोज लगवा दी थी. फिर भी कोरोना संक्रमित मरीजों के सीधे संपर्क में रहने के कारण संक्रमण का खतरा इनपर ज्यादा रहा है.

रोज मिलने वाले नए मरीजों की संख्या पांच हजार के पार

इधर राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे सभी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. राज्य में रोज कोरोना के मिलने वाले नए मरीजों की संख्या अब 5000 को पार कर गई है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य भर में कोरोना के 5022 नए मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें| ब्रेकिंग: पटना में Omicron विस्फोट, एक साथ 27 संक्रमित मरीज मिले

इसके साथ ही बिहार में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 16897 तक पहुंच गई है. विभाग के अनुसार विगत 24 घंटे में कुल 1,96,909 सैम्पल की जांच हुई है और कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत घटकर 96.11 हो गई है.

राजधानी पटना में एक बार फिर सबसे ज्यादा 2018 नए मरीज मिले हैं. राज्य के अन्य जिलों में मुजफ्फरपुर में 209 नये संक्रमित पाये गये जबकि अररिया जिले में 29, अरवल जिले में 43, औरंगाबाद जिले में 53, बांका जिले में 50, बेगूसराय जिले में 125, भागलपुर जिले में 88, भोजपुर जिले में 73, बक्सर जिले में 26, दरभंगा जिले में 114, पूर्वी चंपारण जिले में 73, गया में 258, गोपालगंज जिले में 36, जमुई जिले में 74, जहानाबाद जिले में 133, कैमूर में 37, कटिहार में 74, खगड़िया में 13, किशनगंज में 39नये मरीज मिले हैं.

वहीं लखीसराय जिले में 90, मधेपुरा जिले में 71, मधुबनी जिले में 84, मुंगेर जिले में 91, नालंदा जिले में 123, नवादा जिले में 69, पूर्णिया जिले में 63, रोहतास जिले में 79, सहरसा जिले में 83, समस्तीपुर जिले में 200, सारण जिले में 121 नये मरीज मिले हैं.

शेखपुरा जिले में 22, शिवहर जिले में 03, सीतामढ़ी जिले में 67, सीवान जिले में 50, सुपौल जिले में 43, वैशाली जिले में 102 और पश्चिम चंपारण जिले में 51 नये संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा अन्य राज्य के 45 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं.

बता दें कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिहार में ओमीक्रोन ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है. रविवार को पटना आईजीआईएमएस (IGIMS, Patna) में ओमीक्रोन वैरिएंट के एक साथ 27 संक्रमितों की पहचान हुई है. यह आम लोगों के लिए एक खतरनाक चेतावनी है.