बाढ़ से बर्बाद हुए फसल का मिलेगा मुआवजा
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में बाढ़ के वजह से लाखों की फसल बर्बाद हो गई है जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
आज मंगलवार को कृषि मंत्री डॉ॰प्रेम कुमार ने बेतिया सर्किट हाउस में कृषि, पशु, मत्स्य विभाग के अधिकारियों के साथ किया समीक्षा बैठक की जिसमें बाढ़ की वजह से खेतों मे लगे धान, गन्ना, मत्स्य, मक्का की फसल के नुकसान के बारे में चर्चा हुई.
कृषि मंत्री ने कहा कि पश्चिम चंपारण जिला के 18 प्रखण्डों के 315 पंचायतों में 293 पंचायत बाढ़ से पूरी तरह से प्रभावित है. इससे हुई क्षति की भरपाई के लिए किसानों को अधिकतम 13.500 रुपया प्रति हेक्टेयर की दर से सहायता दी जाएगी. साथ ही पशुओं के चारा व दवा का वितरण किया जायेगा. इसे लेकर विभाग के अधिकारियों को शिविर लगाकर चारा और दवा वितरीत करने का निर्देश दिया गया है.
साथ ही जिला स्तर पर गेहूं के बेहतर खेती के लिए बेतिया सिंगाछापर के दिनेश सिंह को और आलू के बेहतर खेती लिए मझौलिया के जितेंद्र कुमार को किसान गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया.