Breakingकाम की खबरफीचरवीडिओ

पीडीएस दुकानदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन, मनमानी का आरोप

बगहा (इमरान अजीज – The Bihar Now रिपोर्ट) | बगहा-दो प्रखंड के लक्ष्मीपुर ढोलबजवा पंचायत में शुक्रवार को राशन किरासन से वंचित लाभुकों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी ग्रामीणों द्वारा अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया गया.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पीडीएस दुकानदार द्वारा राशन किरासन के वितरण में मनमानी की जा रही है. इस कारण पिछले कई महीनों से लोगों को राशन किरासन नहीं मिल रहा है. इसकी शिकायत करने पर एमओ द्वारा बगहा-2 ने ग्रामीणों को केस करने की धमकी दी गई.

प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने ज़िला परिषद सदस्य सुरेंद्र उरांव के साथ मिलकर बगहा एसडीएम शेखर आंनद को एक ज्ञापन सौंपा और पीडीएस दुकानदार द्वारा की जा रही गड़बड़ी पर जांच और कार्रवाई की मांग की गई.